रेसलिंग फेडरेशन के खिलाफ धरने पर बैठे देश के ओलंपिक मेडल विजेता, लगाया महिलाओं के यौन शोषण का आरोप

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों में साक्षी मलिक, विनेश, बजरंग पुनिया।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों में साक्षी मलिक, विनेश, बजरंग पुनिया

देश को ओलंपिक मेडल और विश्व चैंपियनशिप में पदक दिला चुके बड़े-बड़े पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी WFI के खिलाफ दिल्ली में धरने पर बैठ गए हैं। बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट जैसे पहलवानों ने WFI के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांसद बृजभूषण शरण सिंह समेत फेडरेशन के कई लोगों पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया।

खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। #BoycottWFIPresident#BoycottWrestlingPresident@PMOIndia @AmitShah @narendramodi

यह पहला मौका है जब देश के इतने नामचीन पहलवान एक साथ एक मु्द्दे पर आवाज उठाने के लिए इस प्रकार विरोध जता रहे हों। दो बार विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी विनेश फोगाट ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि न सिर्फ जी WFI अध्यक्ष महिला खिलाड़ियों का शोषण करते हैं बल्कि पहलवानों के निजी जीवन में दखलअंदाजी भी करते हैं।

फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है। कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है। लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए?अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे । #BoycottWFIPresident#BotcottWrestlingPresident

विनेश के अलावा 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी साक्षी मलिक ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष के संबंध में शुरुआत से ही कई प्रकरण उन्हें कई महिला खिलाड़ियों ने बताए हैं। साक्षी मलिक ने बताया कि पहलवानों के ट्रायल लखनऊ में करवाए जाते हैं क्योंकि वहां अध्यक्ष का अपना निजी आवास है। ओलंपिक मेडल विजेता बजरंग पुनिया ने भी आरोप लगाया कि रेसलिंग फेडरेशन के सारे आधिकारिक काम कार्यालय से होने की बजाय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के निजी आवास पर किए जाते हैं।

"After the Tokyo Olympics defeat, the Wrestling Federation of India mentally tortured me. I used to think of ending my life each day": Wrestler Vinesh Phogat https://t.co/erLkxFyxxf

पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन पर मानसिक रूप से परेशान करने का भी आरोप लगाया। विनेश फोगाट के मुताबिक उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी गई है। विनेश ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के बाद न सिर्फ देश वापस आकर उनपर झूठे आरोप लगाकर निलंबन की कार्रवाई की गई बल्कि बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें 'खोटा सिक्का' कहकर उनका मनोबल तोड़ा था। अन्य पहलवानों ने भी बताया कि ट्रायल से लेकर सेलेक्शन तक के लिए कई बार पहलवानों को फेडरेशन के आला-अधिकारियों के आगे हाथ जोड़ने पड़ते हैं।

देश का नाम रौशन करने वाले Olympian Wrestler साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज धरना करने पे मजबूर हैं। उनका कहना है Wrestling Federation of India प्रेसिडेंट और कोच खिलाड़ियों का यौन शोषण करते हैं। मामले की जाँच हेतु स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री और पुलिस को नोटिस इशू कर रही हूँ। https://t.co/FJFB9xwICu

इन सभी आरोपों के बाद बृजभूषण शरण सिंह को मीडिया ने घेर लिया। उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से झुठलाया है और इस पूरे प्रकरण को साजिश करार दिया है। फिलहाल पहलवानों ने साफ किया है कि जब तक फेडरेशन में मौजूदा अध्यक्ष को हटाया नहीं जाता, वह किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे। फिलहाल इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने खेल मंत्रालय को नोटिस जारी करने की बात कही है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment