WWE में The Shield के 10 सबसे शानदार और खास मोमेंट्स: Roman Reigns ने दिग्गज का किया था बुरा हाल

Ujjaval
WWE में शील्ड का सफर अच्छा रहा है
WWE में शील्ड का सफर अच्छा रहा है

The Shield: WWE इतिहास में द शील्ड (The Shield) का नाम हमेशा ही ऊपर रहेगा। रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और डीन एम्ब्रोज़ (Dean Ambrose) ने 2012 में इस फैक्शन के सदस्यों के रूप में डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने लगातार अपना डॉमिनेशन दिखाया है।

बाद में फैक्शन के तीनों सदस्यों ने सिंगल्स स्टार के रूप में भी काम किया। बीच में लगातार उनका रीयूनियन भी देखने को मिला है। द शील्ड को हाल ही में डेब्यू किए 10 साल हुए हैं और उन्होंने अभी तक कई शानदार मोमेंट्स दिए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE में द शील्ड के 10 सबसे अच्छे मोमेंट्स को लेकर बात करेंगे।

WWE में द शील्ड के 10 सबसे शानदार और बेहतरीन मोमेंट्स

- द शील्ड ने Survivor Series 2012 में डेब्यू किया था और उन्होंने यहां मिलकर अनाउंसर्स टेबल पर रायबैक को ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया था।

youtube-cover

- द शील्ड ने TLC 2012 में रायबैक और टीम हैल नो को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की थी। यहां टॉप रोप से रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन को पावरबॉम्ब दिया था और पिन करके जीत दर्ज की थी।

- SmackDown के एक एपिसोड में द शील्ड के तीनों सदस्यों ने मिलकर द अंडरटेकर को अनाउंसर्स टेबल पर जबरदस्त पावरबॉम्ब दिया था।

- Survivor Series 2017 में द शील्ड ने जेवियर वुड्स को टॉप रोप से ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया और फिर डीन एम्ब्रोज़ ने उन्हें पिन करके न्यू डे पर जीत दर्ज की।

- द शील्ड लगातार अपना डॉमिनेशन दिखाते आया है और उन्होंने एक मौके पर स्टेज एरिया से नीचे मौजूद टेबल पर फैनडांगो को ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया था।

- 22 अप्रैल 2013 को Raw के एपिसोड में द शील्ड ने शानदार एंट्री की थी। उन्होंने हेलीकॉप्टर द्वारा एरीना में एंट्री की थी।

youtube-cover

- द शील्ड ने 10 सितंबर 2018 को फैंस के बीच से एंट्री करते हुए रिंगसाइड पर मौजूद लॉकर रूम की बुरी हालत कर दी थी। यह देखकर ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर भाग गए थे।

- द रॉक 21 जनवरी 2013 को Raw में नज़र आए थे। इसी बीच लाइट बंद हुई और फिर द शील्ड ने आकर उनपर हमला किया। दिग्गज ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन वो असफल रहे। अंत में शील्ड ने रॉक पर ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया।

- TLC 2017 से दो हफ्ते पहले Raw के एपिसोड में द शील्ड ने स्टेज एरिया के करीब मौजूद अनाउंसर्स टेबल पर शील्ड बॉम्ब लगा दिया था।

- द शील्ड और इवॉल्यूशन के बीच Payback 2014 में नो होल्ड्स बार्ड एलिमिनेशन मैच हुआ था। इस मैच में द शील्ड ने एक-एक करके बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच तीनों को एलिमिनेट करके जीत दर्ज की थी। इस मैच में रोमन रेंस का प्रदर्शन सबसे अच्छा था और उन्होंने दिग्गजों का बुरा हाल कर दिया था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।