WWE Survivor Series में Roman Reigns के 10 सबसे खास मोमेंट्स, जो फैंस को सालों तक याद रहेंगे

WWE
WWE Survivor Series इवेंट रोमन रेंस के लिए अच्छा रहा है (Photo: WWE.com)

Roaman Reigns Greatest Moments Survivor Series: WWE Survivor Series बहुत बड़ा इवेंट होता है। हर साल इस शो में कुछ ना कुछ बड़े सरप्राइज फैंस को जरूर मिलते हैं। पिछले कुछ सालों से अब तो WarGames मैच भी होने लग गए हैं, जिनमें काफी बवाल होता है। रोमन रेंस (Roman Reigns) अब कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। कंपनी में उनके उत्थान की नींव Survivor Series में ही रखी गई थी। इस इवेंट का रोमन के करियर में एक खास स्थान है। उनकी शानदार शुरूआत हुई और पहला वर्ल्ड टाइटल भी उन्होंने इसी शो में जीता।

Ad

रोमन रेंस अभी तक Survivor Series में 10 मुकाबलों में शामिल रहे हैं। आठ मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके लिए ये इवेंट कितना खास है। इस शो में रोमन के कुछ खास पल भी देखने को मिले हैं, जो हमेशा के लिए फैंस के जेहन में बस गए। साल 2012 में उनका डेब्यू देखने को मिला था। उनके साथ डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस ने भी द शील्ड के रूप में एंट्री की थी। तीनों ने रायबैक और जॉन सीना पर अटैक किया था।

youtube-cover
Ad

Survivor Series 2020 में रोमन रेंस ने चैंपियन vs चैंपियन मैच में ड्रू मैकइंटायर को हराया था। ये मैच भी बहुत खास रहा था। रेंस ने ड्रू को Guillotine चोक लगाकर उनकी हालत खराब कर दी थी। Survivor Series 2016-17 में भी जबरदस्त पल देखने को मिले थे। द शील्ड ने मिलकर एजे स्टाइल्स और कोफी किंग्सटन को खतरनाक ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाकर सभी को हैरान कर दिया था। मुकाबलो में रेंस ने शानदार प्रदर्शन किया था।

Survivor Series 2022 में रोमन रेंस की असली ब्लडलाइन का जलवा WarGames मैच में देखने को मिला था। रेंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर अच्छा काम कर विजय प्राप्त की थी। Survivor Series 2021 में रोमन का मुकाबला चैंपियन vs चैंपियन मैच में बिग ई के साथ हुआ था। सभी को लगा था कि बिग ई द्वारा उन्हें कड़ी टक्कर दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। असली ट्राइबल चीफ ने धमाकेदार जीत हासिल की थी।

WWE Survivor Series 2015 में रोमन रेंस बने थे चैंपियन

Survivor Series 2015 को तो रोमन शायद कभी भूल नहीं पाएंगे। उनके और डीन एंब्रोज के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। दोनों ने फैंस को शानदार मैच दिया था। अंत में रेंस ने जीत हासिल कर टाइटल अपने नाम किया था। रेंस ने पहली बार अपने करियर में सिंगल्स चैंपियनशिप हासिल की थी। फैंस को आने वाले समय में रेंस के कई और रोमांचक पल देखने को मिल सकते हैं। हाल ही में WWE ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें रेंस के Survivor Series के बेस्ट 10 पलों को दिखाया गया है, नीचे उसे आप देख सकते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications