साल के WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स मेन से एक सर्वाइवर सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। शो में एक से बढ़कर एक बेहतरीन मुकाबले लड़े गए, जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है और मेन इवेंट में उम्मीद के अनुसार यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर की भिड़ंत हुई।
ये भी पढ़ें: सर्वाइवर सीरीज 2020 में एलिमिनेशन मैच का हुआ चौंकाने वाला अंत
रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच का परिणाम
मैच की शुरुआत में दोनों चैंपियंस एक-दूसरे पर ताकत का जोर चलाने की कोशिश करते नजर आए। ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं रही क्योंकि दोनों की कद काठी लगभग एक समान है।
मैकइंटायर तकनीकी रूप से बेहतर नजर आए जो रोमन रेंस को उन्हीं के मूव्स में फंसाने का काम कर रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा यूनिवर्सल चैंपियन भी बढ़त प्राप्त करने लगे।
मैकइंटायर मैच में लगातार पिछड़ते नजर आए और इसी बात का फायदा उठाते हुए रोमन रेंस ने अपने प्रतिद्वंदी को एक के बाद एक लगातार 3 बार पिन कर हराने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए।
ये भी पढ़ें: सर्वाइवर सीरीज में धोखा देकर सैथ रॉलिंस ने सभी को चौंकाया
रोमन द्वारा लगाए गए जम्पिंग क्लोथ्सलाइन मूव को भी थंडरडोम में मौजूद फैंस से जबरदस्त रिस्पांस प्राप्त हुआ। दूसरी ओर WWE चैंपियन भी मैच में वापसी करने का हरसंभव प्रयास कर रहे थे।
यूनिवर्सल चैंपियन के सुपरमैन पंच को काउंटर करते हुए मैकइंटायर ने जबरदस्त स्पाइनबस्टर लगाया और पिन करने की कोशिश की। मैकइंटायर का पिन का प्रयास तो सफल नहीं हो पाया लेकिन मैच में उनकी वापसी जरूर देखने को मिली।
थोड़ी देर के लिए बढ़त प्राप्त करने के बाद द स्कॉटिश साइकोपैथ एक बार फिर कमजोर पड़ने लगे, लेकिन जब WWE चैंपियन सभी को चौंकाते हुए किमूरा लॉक लगाया, जिससे रोमन रेंस टैप आउट करने के बेहद करीब आ पहुंचे थे।
2 बार अनाउंस टेबल पर समोअन ड्रॉप लगाने और उसके बाद स्पीयर लगाते हुए बैरिकेड को तोड़ने के बाद भी रोमन रेंस का पिन का प्रयास सफल नहीं हो पाया, जो दर्शाता है कि मैच कितना जबरदस्त रहा।
मैकइंटायर ने क्लेमोर किक लगाई लेकिन इस बीच रेफरी टक्कर लगने से रिंग से बाहर जा गिरे। रोमन रेंस ने मौके का फायदा उठाया और लो-ब्लो लगाकर गिलोटीन चोक लगायर जिसके खिलाफ मैकइंटायर को टैप-आउट करना पड़ा और मुकाबला गंवा बैठे।