साल 2018 में WWE के सुपरस्टार्स ने कई पुराने रिकॉर्ड्स तोड़े तो कई नए रिकॉर्ड बनाए भी। पूरे साल हुए मंडे नाइट रॉ, स्मैकडाउन लाइव और पीपीवी में फैंस को धमाकेदार मुकाबले, चौंकाने वाली एंट्री और नए रिकॉर्ड्स बनते हुए देखने को मिले।
2018 में फैंस को पहली बार 30 विमेंस रॉयल रबंल मैच, पहली बार ऑल विमेंस पीपीवी एवोल्यूशन और विमेंस TLC मैच समेत कई एतिहासिक चीजें देखने को मिली। सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके लिए साल 2018 काफी शानदार रहा है।
इसके अलावा स्मैकडाउन लाइव में फैंस को डेनियल ब्रायन की धमाकेदार वापसी और एजे स्टाइल्स के साथ उनके शानदार मुकाबले देखने को मिले। जैसा कि हमने ऊपर जिक्र किया कि इस साल कई सुपरस्टार्स ने WWE में कई नए रिकॉर्ड्स बनाए और पुराने रिकॉर्ड्स तोड़े तो इसी कड़ी में हम उन 10 सुपरस्टार्स पर नज़र डालने जा रहे हैं जिन्होंने साल 2018 में WWE के कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया।
सबसे ज्यादा दिनों तक मनी इन द बैंक ब्रीफकेस रखना: कॉर्मेला
साल 2017 में कॉर्मेला पहली फीमेल सुपरस्टार बनीं जिन्होंने मनी इन द बैंक ब्रीफेकेस अपने नाम किया। हालांकि कॉर्मेला मनी इन द बैंक ब्रीफेकेस को कई अच्छे मौके पर कैश नहीं कर पाईं। उन्होंने ब्रीफेकेस को कैश करने के कई बड़े मौके गंवाएं।
आखिर कार उन्होंने रैसलमेनिया के दो दिन बाद अप्रैल में शॉर्लेट फ्लेयर के खिलाफ मनी इन द बैंक ब्रीफेकेस कैश किया। कॉर्मेला ने मनी इन द बैंक को सफलतापूर्वक कैश कर पहली बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
कॉर्मेला ने जून 2017 से अप्रैल 2018 तक मनी इन द बैंक ब्रीफेकेस अपने पास रखा। इस तरह से उन्होंने रिकॉर्ड 287 दिन मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अपने पास रखा। इससे पहले एज के नाम सबसे लंबे समय तक मनी इन द बैंक ब्रीफेकेस रखने का रिकॉर्ड था।
Get WWE News in Hindi Here