WWE के इतिहास में सबसे यंग चैंपियन: निकोलस
साल 2017 में टाइटल बेट ने केवल 19 साल की उम्र में यूनाइटेड किंग्डम चैंपियनशिप जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि उनका ये रिकॉर्ड एक साल में ही टूट गया। साल 2018 में हुए रैसलमेनिया 34 में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार से बुक हुआ।
इस मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने टैग टीम पार्टनर के रूप में एरीना में मौजूद फैंस में से एक 10 साल के बच्चे निकोलस को अपना टैग टीम पॉर्टनर बनाया। आपको बता दें निकोलस WWE के रैफरी जॉन कोन के बेटे हैं।
इस मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन और निकोलस ने जीत हासिल कर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। इस जीत के साथ ही निकोलस ने WWE के इतिहास में सबसे कम उम्र (केवल 10 साल) में चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बना दिया। निकोलस के इस रिकॉर्ड को तोड़ना शायद अब काफी मुश्किल होगा।