10 WWE वीडियो जिनको यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा गया

द मिज, एजे ली और जॉन सीना
द मिज, एजे ली और जॉन सीना

प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE के करोड़ों फैंस दुनियाभर में है। हर हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन की आने वाली रेटिंग्स इस बात का उदाहरण है कि इस कंपनी को लोगों का भरपूर प्यार मिलता है। हाल के एपिसोड (29 जून, 2020) की बात करें तो रॉ को करीब 1.92 मिलियन, स्मैकडाउन को 2.17 मिलियन और NXT को 7 लाख 86 हजार व्यूज़ मिले।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा

टीवी रेटिंग्स के अलावा WWE को सोशल मीडिया पर भी काफी प्यार मिलता है। यूट्यूब पर WWE के 62.3 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं और इस प्लेटफॉर्म पर फैंस WWE के वीडियो जमकर देखते हैं। इस ऑर्टिकल में हम बात करेंगे उन 10 WWE वीडियो की जिन्हें यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा गया।

10. जब WWE सुपरस्टार्स बुरी तरह से डर गए- 100 मिलियन व्यूज़

youtube-cover
Ad

2017 में हैलोवीन को सेलिब्रेट करते हुए WWE ने एक टॉप 10 वीडियो अपलोड किया जिसमें सुपरस्टार्स अलग-अलग मौको पर डरते हुए नज़र आए।

अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है जल्दी से इस वीडियो को देखिए। इस वीडियो में अंडरटेकर ने वाकई दूसरे सुपरस्टार्स को बुरी तरह से डराया है। इस वीडियो को अब तक 100 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।

9. 41 मैन बैटल रॉयल - WWE स्मैकडाउन (101 मिलियन व्यूज़)

youtube-cover
Ad

इस लिस्ट में 9वें नंबर 41 मैन बैटल रॉयल है जो की स्मैकडाउन में देखने को मिली थी। इस वीडियो को अब 101 मिलियन लोग देख चुके हैं। 34 मिनट का यह वीडियो फैंस ने काफी पसंद किया है। अक्टूबर 2011 में हुए इस बैटल रॉयल को अक्टूबर 2013 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।

8. रोमन रेंस पर गुस्सा हुईं स्टेफनी मैकमैहन-102 मिलियन व्यूज़

youtube-cover
Ad

WWE TLC 2015 में ट्रिपल एच पर अटैक करने के बाद रोमन रेंस अगली रात रॉ के एपिसोड में नज़र आए जहां उन्हें स्टेफनी के गुस्से का सामना करना पड़ा। इस दौरान स्टेफनी ने रोमन रेंस पर जोरदार थप्पड़ों की बरसात कर दी। यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 103 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

7. WWE हैल इन ए सैल 2011 के बाद गिरफ्तारी- 104 मिलियन व्यूज़

youtube-cover
Ad

एल्बर्ट डेल रियो ने हैल इन ए सैल 2011 में सीएम पंक और जॉन सीना को हराया था। इसके बाद द मिज और आर-ट्रुथ ने रेफरी समेत इन तीनों सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने द मिज और आर-ट्रुथ को गिरफ्तार कर लिया। यूट्यूब पर इस वीडियो को 104 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।

6. WWE स्मैकडाउन में 20 मैन बैटल रॉयल- 124 मिलियन व्यूज़

youtube-cover
Ad

चोट के चलते ऐज को जुलाई 2007 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी जिसके बाद WWE ने 20 मैन बैटल रॉयल का आयोजन किया ताकि नए चैंपियन की तलाश पूरी हो सकी। 20 मैन बैटल के विजेता कोई नहीं बल्कि द ग्रेट खली बने। इस वीडियो को यूट्यूब पर 124 मिलियन व्यूज़ मिले हैं।

5.WWE में जॉन सीना और एजे ली का किस (128 मिलियन व्यूज़)

youtube-cover
Ad

नवंबर 2012 में हुए रॉ के एपिसोड में जॉन सीना ने डॉल्फ ज़िगलर को हराया, जिसके बाद एजे ली रिंग में सीना को किस कर लिया। इस वीडियो को यूट्यूब पर 128 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। सीना को WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक के रूप में जाना जाता है।

4. फौज़ को ट्रिब्यूट देने के लिए WWE सिक्स मैन टैग टीम मैच- 133 मिलियन व्यूज़

youtube-cover
Ad

दिसंबर 2008 में जॉन सीना ने बतिस्ता और रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर रैंडी ऑर्टन, क्रिस जैरिको और द बिग शो का सामना किया। यह मुकाबला सैनिको को ट्रिब्यूट देने के लिए बुक किया गया था। इस मुकाबले के 5 साल बाद WWE ने इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया और फैंस ने इसे जमकर प्यार दिया। यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 133 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।

3. WWE रिंग में प्रोपोजल- 153 मिलियन व्यूज़

youtube-cover
Ad

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टॉप एक 10 वीडियो है जिसमें 10 सबसे शानदार प्रोपोजल दिखाए गए हैं। अक्टूबर 2017 में अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 153 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। WWE वीडियो में डेनियल ब्रायन, एजे ली, जॉन सीना, निकी बैला, ऐज समेत कई सुपरस्टार्स शामिल हैं।

2. WWE रॉ में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर की जंग- 163 मिलियन व्यूज़

youtube-cover
Ad

इस वीडियो में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE में खूनी जंग देखने को मिलती है। रिंग में दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे के खून के प्यासे नज़र आ रहे हैं जिनको हटाने के लिए कई सुपरस्टार्स रिंग में एंट्री करते हैं। इस लिस्ट में दूसरा स्थान पाने वाली इस वीडियो को अब तक 163 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।

1.WWE ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी - 208 मिलियन

youtube-cover
Ad

साल 2009 में रैंडी ऑर्टन ने स्टेफनी मैकमैहन को उनके चोटिल पति ट्रिपल एच के सामने डीडीटी दे दिया जिसके बाद वह रिंग में बेहोश हो गई।

इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने ट्रिपल एच पर स्लैजहैमर के जरिए अटैक किया और रिंग से बाहर चले गए। WWE के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को सबसे ज्यादा 208 मिलियन व्यूज़ मिले हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications