साल 2020 में रहे WWE के 10 सबसे बूढ़े सुपरस्टार्स

2020 में रहे WWE के सबसे बूढ़े सुपरस्टार्स
2020 में रहे WWE के सबसे बूढ़े सुपरस्टार्स

साल 2020 में WWE में करीब 300 से ज्यादा रेसलर्स रहे जिन्होंने कम से कम एक मैच में भाग लिया हो। कुछ की उम्र 20 के करीब रही तो कुछ बूढ़े हो चले हैं, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ता देखा जा सकता है।

कुछ WWE सुपरस्टार्स 2020 में रिटायरमेंट ले चुके हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जो जल्द ही रिटायरमेंट का दरवाजा खटका सकते हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 2020 में परफ़ॉर्म करने वाले WWE के 10 सबसे बूढ़े सुपरस्टार्स से अवगत कराने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो रोमन रेंस WWE में विलन बनने के बाद कर चुके हैं

WWE RAW सुपरस्टार शेल्टन बेंजामिन- 45 साल

शेल्टन बेंजामिन
शेल्टन बेंजामिन

ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि सेड्रिक एलेक्जेंडर को छोड़ द हर्ट बिजनेस के तीनों मेंबर्स की उम्र 40 से ऊपर है। बेंजामिन इस समय WWE RAW टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं।

बेंजामिन की उम्र 45 को भी पार कर चुकी है लेकिन उनके लुक्स और फ़िजिक को देखकर ऐसा लगता है जैसे उनकी उम्र 30 से अधिक नहीं होगी। शेल्टन मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे अनुभवी इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं।

ये भी पढ़ें: WWE के इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन फिनिशिंग मूव्स

सैंटिनो मारेला- 46 साल

सैंटिनो मारेला
सैंटिनो मारेला

ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि WWE ने 2020 विमेंस रॉयल रंबल मैच में कॉमेडी एंगल जोड़ने के लिए सैंटिनो मारेला की सैंटिना मारेला(विमेंस सुपरस्टार) के रूप में एंट्री करवाई थी।

46 साल के हो चुके मारेला साल 2014 में ही प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन उसके बाद भी खास मौकों पर WWE में नजर आते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो ब्रॉक लैसनर WWE में वापस आने के बाद कर सकते हैं

उनकी पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वो फिलहाल अपना रेसलिंग स्कूल चला रहे हैं, जिसे उन्होंने 'Battle Arts Academy' नाम दिया हुआ है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

रे मिस्टीरियो- 46 साल

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

एक समय था जब घुटने की चोट के कारण रे मिस्टीरियो का करियर खत्म होने की कगार पर आ पहुंचा था। लेकिन लंबे समय बाद उनकी WWE में वापसी हुई और अभी भी फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं।

वो कुछ समय पहले ही 46 साल के हुए हैं और हाई फ्लाइंग मूव्स लगाने में आज भी युवा स्टार्स से कहीं अधिक बेहतर हैं।

क्रिश्चियन- 47 साल

क्रिश्चियन
क्रिश्चियन

साल 2014 में रिटायरमेंट लेने के 6 साल बाद क्रिश्चियन ने जून 2020 में वापसी की, जहां उन्हें रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

47 साल के हो चुके क्रिश्चियन असल में मैच लड़ने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए WWE ने रिक फ्लेयर के दखल की रणनीति अपनाई।

ऐज- 47 साल

ऐज
ऐज

रॉयल रंबल 2020 मैच में ऐज ने धमाकेदार वापसी कर पूरे इवेंट को यादगार बना दिया था। दुर्भाग्यवश 3 मैच लड़ने के बाद एक बार फिर उन्हें चोट ने घेर लिया।

फिलहाल वो चोट से उबर रहे हैं और ऐसा करने में उन्हें कुछ और महीनों का वक्त भी लग सकता है। फैंस को उम्मीद होगी कि इस बार उनकी वापसी पहले से भी ज्यादा धमाकेदार साबित हो।

MVP- 47 साल

MVP
MVP

पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन MVP, द हर्ट बिजनेस के सबसे उम्रदराज मेंबर हैं। असल में द हर्ट बिजनेस को सफल बनाने में MVP की माइक स्किल्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

वापसी के बाद MVP पहले से भी ज्यादा सुर्खियां बटोरने में सफल रहे हैं। 47 साल की उम्र में भी इस तरह का प्रदर्शन सराहनीय है।

बिग शो- 48 साल

बिग शो
बिग शो

WWE के दिग्गज बिग शो अब एक पार्ट टाइम सुपरस्टार के रूप में रिंग में नजर आते हैं। 48 साल के हो चुके बिग शो पिछले करीब 3 दशकों से प्रो रेसलिंग से जुड़े रहे हैं।

बढ़ती उम्र का ही नतीजा है कि साल 2020 में वो केवल 6 मैचों का हिस्सा बने। उम्मीद होगी कि रॉयल रंबल 2021 मैच में उनकी चौंकाने वाली वापसी देखने को मिल सकती है।

आर-ट्रुथ- 48 साल

आर ट्रुथ
आर ट्रुथ

सबसे ज्यादा बार WWE 24/7 चैंपियन बने आर-ट्रुथ भी उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो अपनी असली उम्र से कहीं अधिक जवान प्रतीत होते हैं।

अपना अधिकांश करियर उन्होंने एक मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में बिताया है और जल्द ही उनकी उम्र 49 को पार करने वाली है।

गोल्डबर्ग- 54 साल

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग जब अपने करियर के चरम पर थे तो उन्हें हरा पाना दिग्गज सुपरस्टार्स के लिए भी बहुत मुश्किल काम हुआ करता था। वो अभी भी WWE से जुड़े हुए हैं लेकिन बढ़ती उम्र के कारण उनके मैचों की समयसीमा को छोटा कर दिया जाता है।

54 साल के गोल्डबर्ग ने अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लड़ा, जिसमें उन्हें हार मिली।

अंडरटेकर- 55 साल

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

अंडरटेकर ने अपना आखिरी मैच WWE रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा, जो बहुत शानदार साबित हुआ।

55 साल की उम्र का प्रभाव उनके पिछले कुछ मैचों पर साफ देखने को मिला। कई बार तो उन्हें मूव्स ठीक तरीके से लगाने में भी दिक्कत हुई। खैर अब वो रिटायर हो चुके हैं और उन्हें खराब मैचों के लिए आलोचनाओं का शिकार नहीं बनना पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now