WWE के साल का सबसे पहला पीपीवी रॉयल रंबल है, जोकि टॉप 4 पे-पर-व्यू में से एक हैं। रॉयल रंबल पीपीवी 26 जनवरी (भारत में 27 जनवरी) को लाइव आएगा। रॉयल रंबल से ही रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत होती है और इसी वजह से इस पीपीवी का काफी महत्व होता है।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किंग कॉर्बिन vs द फीन्ड अच्छा विकल्प हो सकता है
यहां कुछ WWE के ऐसे बड़े सुपरस्टार्स भी हैं जिन्होंने रिंग में काफी नाम कमाया लेकिन आज तक रॉयल रंबल मैच नहीं लड़ा। इसमें कुछ पूर्व चैंपियन भी शामिल है, चलिए नजर डाल लेते हैं उन सुपरस्टार्स पर जिसका डेब्यू रंबल मैच में हो सकता है।
रोंडा राउजी, वेल्वेटीन ड्रीम, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, कीथ ली, NXT UK चैंपियन वॉल्टर, हम्बर्टो कारिलो, बियांका ब्लेयर, मैट रिडल, शायना बैजलर और टॉमैसो सिएम्पा। ये वो नाम है जो रंबल मैच में एंट्री कर सभी को चौंका सकते हैं।
रॉयल रंबल काफी अहम होती है क्योंकि इससे रेसलमेनिया की कहानी आगे बढ़ती है साथ की करियर को अच्छा पुश मिलता है। इस बार ब्रॉक लैसनर पहले नंबर पर एंट्री करने वाले हैं लेकिन दूसरे नंबर पर कौन होगा इसका खुलासा नहीं हुआ है, देखना होगा कि इस बात जीत किसकी होती है।
Published 22 Jan 2020, 19:40 IST