4) ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने पहली बार 2004 में WWE का साथ छोड़ने का बड़ा फैसला लिया था। यह एक ऐसा समय रहा जब लैसनर प्रो रैसलिंग की दुनिया में सबसे लोकप्रिय रैसलर बनने की ओर अग्रसर थे।
रैसलमेनिया 20 में गोल्डबर्ग के साथ लड़े गए मैच के बाद वो फुटबॉल खिलाड़ी बनने के लिए खुद ही इस कंपनी को छोड़ कर गए थे। ख़ास बात यह रही कि लैसनर की उम्र उस समय केवल 27 थी।
इसके बाद उन्होंने जापान की रैसलिंग कंपनियों में काम किया और उसके बाद सफल MMA फाइटर भी बने। आठ साल बाद उन्होंने WWE में वापसी की मगर आज भी वो इस रैसलिंग कंपनी का नियमित हिस्सा नहीं हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि लैसनर खुद ही ऐसा नहीं चाहते।
WWE छोड़ने के बाद 'द बीस्ट' का कहना था कि,"WWE और इस खेल में काफी अंतर है और मैं अपने फुटबॉल करियर को लेकर काफी सीरियस हूँ।"
यह भी पढ़ें: 3 मौके जब नियम तोड़ने के बाद भी WWE ने ब्रॉक लैसनर को कोई सजा नहीं दी