10 सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने करियर के टॉप पर पहुंच कर WWE को छोड़ दिया

CM Punk and The Rock quit WWE to pursue other interests

5) 'द रॉक'

the rock

'द रॉक' ने स्टीव ऑस्टिन, कर्ट एंगल और स्टीव ऑस्टिन के साथ मिलकर WWE की सफलता में बहुत बड़ा योगदान दिया है। जिस तरह गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर WWE का साथ छोड़कर गए थे, कुछ उसी तरह 'द रॉक' के सफर का भी अंत हुआ।

WWE में रहते ही उनके एक्टिंग करियर की सफल शुरुआत हो चुकी थी। हालांकि 2011 में उनकी वापसी हुई भी जहाँ वो जॉन सीना और सीएम पंक जैसे सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड का हिस्सा रहे।

यह भी पढ़ें: डीन एम्ब्रोज़ ने कहा कि मुझे कोई खरीद नहीं सकता

6) डीन एम्ब्रोज़

dean ambrose recently left wwe

इस लिस्ट में सबसे नया नाम डीन एम्ब्रोज़ का ही है। हम समझते हैं कि कुछ लोगों का यह मानना है कि जब एम्ब्रोज़ ने WWE छोड़ी, वो उनके करियर का सबसे बेस्ट दौर नहीं था।

लेकिन यह सच है कि वो मौजूदा रोस्टर में सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। मात्र 33 की उम्र में WWE के कॉन्ट्रैक्ट्स को लगातार ठुकराने के पीछे संभव ही कोई बहुत बड़ी वजह रही होगी। हालांकि लोगों का मानना है कि वो स्टोरीलाइन्स से खुश नहीं थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now