10 सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने करियर के टॉप पर पहुंच कर WWE को छोड़ दिया

CM Punk and The Rock quit WWE to pursue other interests

9) सीएम पंक

Ad

youtube-cover
Ad

पिछले एक दशक में WWE को छोड़ कर गए रैसलर्स में से सबसे बड़ा नाम सीएम पंक का ही है। पंक ने 2014 में WWE छोड़ी और इसके पीछे के कई मुख्य कारण रहे।

स्टोरीलाइन्स से वो नाखुश थे और साथ ही साथ उन्हें इस बात का भी मलाल था कि अन्य सुपरस्टार्स के मुक़ाबले उन पर कम ध्यान दिया जा रहा था। सबसे बड़ा कारण यह था कि बड़ा मैच होने के बाद भी उन्हें रैसलमेनिया के मेन इवेंट दूर गया।

WWE छोड़ने के बाद सीएम पंक ने MMA करियर पर फोकस किया, मगर दुर्भाग्यवश उनकी दोनों UFC फाइट हार के रूप में ख़त्म हुईं।

यह भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो AEW के शो में सरप्राइज़ एंट्री ले सकते हैं

10) ब्रेट हार्ट

bret hart

ब्रेट हार्ट द्वारा WWE छोड़ना काफी समय तक विवादों में घिरा रहा। उन्होंने 1997 में WWE छोड़कर WCW का हाथ थामा था।

Ad

मोंट्रियल स्क्रूजॉब, जहाँ इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को शॉन माइकल्स के हाथों WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। दुखद बात यह रही कि ब्रेट हार्ट को अपने होम क्राउड यानी कनाडा के लोगों के सामने इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। साथ ही साथ WWE में यह इस दिग्गज सुपरस्टार का आख़िरी मैच रहा।

ब्रेट हार्ट WWE छोड़ना चाहते थे, परन्तु अपने होम क्राउड के सामने बिल्कुल नहीं जिससे उनकी नजरें नीचे झुक जाएँ।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications