हाल ही में आईपीएल के 12वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नालामी हुई। इस नीलामी में कई बड़े नामों को उनके बेस प्राइज पर खरीदा गया तो कुछ युवा ऐसे भी थे जिन्हें उनके बेस प्राइज से 8 से 10 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा गया।
हाल ही में WWE में कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड में नज़र आए थे। जैसा कि हम जानते हैं कि विंस मैकमैहन कंपनी में सुपरस्टार्स के शेकअप में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। वह रॉ ब्रांड से सुपरस्टार्स को स्मैकडाउन या फिर स्मैकडाउन से सुपरस्टार्स को रॉ में ड्रॉफ्ट कर देते हैं।
इसके अलावा कई नए यंग टैलेंट की भी एंट्री देखने को मिलती है। रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही ब्रांड मेन सुपरस्टार्स अपने साथ चाहते हैं। सोचिए अगर रॉ और स्मैकडाउन में सुपरस्टार्स को शामिल करने के लिए अगर आईपीएल की तर्ज पर नीलामी की जाए तो कौन सबसे महंगा बिकेगा।
इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे हैं उन 10 WWE सुपरस्टार्स पर, जिनकी अगर आईपीएल के तर्ज पर नीलामी हुई तो ये सबसे महंगे बिकेंगे।
नोट: बीमारी के चलते हमने रोमन रेंस को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है।
#10 फिन बैलर
इस लिस्ट में दसवें नंबर पर WWE के सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक फिन बैलर हैं। फिन बैलर के WWE में डेब्यू होने के बाद फैंस को इस बात का अंदाजा हो गया था कि उनमें वह क्षमता है कि वह रिंग में शानदार मुकाबला दे सकते हैं।
अगर रॉ और ब्रांड के लिए WWE सुपरस्टार्स की नीलामी हुई तो दोनों ब्रांड फिन बैलर को अपने ब्रांड में शामिल करने की कोशिश जरूर करेंगी। फिन बैलर की रिंग और माइक स्किल को देखते हुए अगर भविष्य में उन्हें बिग पुश मिले तो वह खुद को साबित जरूर करेंगे।
Get WWE News in Hindi Here
#9 एजे स्टाइल्स
पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स की गिनती WWE के उन सुपरस्टार्स के रूप में होती है जो लगभग हर मुकाबले में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देते के लिए जाने जाते हैं। 2 बार के WWE चैंपियन रह चुके एजे स्टाइल्स ने कई मौकों पर अपने मुकाबले से शो को हिट बनाने में मदद की है।
एजे स्टाइल्स का कद भले ही 5 फुट 11 इंच का हो लेकिन वह रिंग 6 फुट के रैसलर भी मात देने की क्षमता रखते हैं। पिछले दो साल से स्मैकडाउन लाइव का अहम हिस्सा रहे एजे स्टाइल्स को खरीदने के लिए रॉ और स्मैकडाउन अच्छी खासी रकम देने के लिए तैयार हो सकती है।
एजे स्टाइल्स में वह स्टार पावर है जो एरीना में दर्शकों को ला सकते हैं। ऐसे में दोनों ब्रांड WWE के इस सुपरस्टार्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी रकम देने से भी नहीं हिचकिचाएंगे।
#8 ब्रॉन स्ट्रोमैन
वायट फैमिली से अलग होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को जब से सिंगल्स पुश मिला है, तब से वह मंडे नाइट रॉ के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार बन गए हैं। पिछले दो सालों में कई शानदार मुकाबले देने के साथ-साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मुकाबला भी जीत चुके हैं।
इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन कंपनी के उन सुपरस्टार्स में से एक है जो मौका मिलने पर शानदार परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखते हैं। कई फैंस के साथ हमारा भी ऐसा मानना है कि अब तक उन्हें WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बन जाना चाहिए था।
खैर रॉ ब्रांड के सबसे मेन सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए भी दोनों ब्रांड उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन एक हील और एक बेबीफेस दोनों के रूप में काफी शानदार रह चुके हैं। ऐसे में दोनों ब्रांड उनके लिए अच्छी खासी रकम खर्च सकते हैं।
#7 डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़ पिछले साल चोट के चलते WWE से लंबे समय के लिए बाहर हो गए थे और इस साल उन्होंने ठीक होने के बाद धमाकेदार वापसी की। वापसी के बाद डीन एम्ब्रोज़ ने मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में सैथ रॉलिंस की मदद की और फिर शील्ड का रीयूनियन हुआ। रोमन रेंस के टाइटल छोड़ने वाले एपिसोड के समय डीन एम्ब्रोज़ हील के रूप में बदल गए।
इसके बाद फैंस को डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच दुश्मनी देखने को मिली। रॉ के हर हफ्ते के एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखे जा सकते थे। TLC पीपीवी में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस को हरा दिया था तो फैंस को लगा कि इनकी दुश्मनी खत्म हो गई है लेकिन पीपीवी के अगली रात एक फिर दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी देखने को मिली।
फैंस ने डीन एम्ब्रोज़-सैथ रॉलिंस की दुश्मनी को काफी पसंद किया। उनके सैगमेंट के दौरान एरीना में एक अलग ही माहौल होता है। अगर डीन एम्ब्रोज़ की नीलामी में शामिल होते हैं रॉ ब्रांड उन्हें किसी भी कीमत पर स्मैकडाउन में जाने का मौका नहीं देगा।
#6 सैथ रॉलिंस
पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस WWE के सबसे टॉप सुपरस्टार्स की लिस्ट में आते हैं। कंपनी में अगर टॉप 5 मेल सुपरस्टार्स की बात होगी तो उसमें सैथ रॉलिंस का नाम जरूर होगा। रैसलमेनिया 31 की रात रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों को हराने वाले सैथ रॉलिंस इस समय रॉ ब्रांड के सबसे टॉप सुपरस्टार हैं।
रोमन रेंस के बीमारी के कारण कंपनी से ब्रेक लेने से बाद सैथ रॉलिंस पर रॉ ब्रांड की काफी जिम्मेदारी आ गई है जिसे वह बखूबी ढंग से निभा रहे हैं। जैसा कि हमने पिछली स्लाइड में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी को फैंस कितना पसंद कर रहे हैं।
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं सैथ रॉलिंस कितने बड़े सुपरस्टार हैं। हमारे ख्याल से नीलमी में स्मैकडाउन लाइव सैथ रॉलिंस को अपनी टीम में शामिल करने के लिए एक झटके में ही बड़ी बोली लगाने से भी नहीं चूकेगा।
#5 शार्लेट फ्लेयर
WWE में पिछले कुछ सालों से विमेंस डिवीजन में एक अलग ही बदलाव देखने को मिला है। एक समय जहां फीमेल सुपरस्टार्स को केवल को WWE में ज्यादा मौके नहीं मिलते थे, वहीं आज कंपनी में हमें ऑल विमेंस पीपीवी देखने को मिल रहे हैं।
विमेंस डिवीजन ने पिछले दो साल में काफी सफलता हासिल की है और इसका काफी हद तक श्रेय WWE की फीमेल सुपरस्टार और पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को जाता है। विमेंस डिवीजन की टॉप सुपरस्टार्स में एक शार्लेट फ्लेयर को रिंग में धमाकेदार मुकाबला देने के जाता है। हाल ही में उनके रोंडा राउजी के साथ हुए मुकाबले को फैंस ने काफी सराहा था।
ऐसा ना के बराबर ही होता है जब उनके मुकाबले को फैंस ने पसंद ना किया हो। WWE सुपरस्टार्स की नीलामी में रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड दोनों ही शार्लेट फ्लेयर को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करना चाहेंगे।
#4 लार्स सुलिवन
NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार लार्स सुलिवन मेन रोस्टर में डेब्यू करने के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि वह किस ब्रांड में शामिल होंगे। अगर वर्तमान में उनकी नालामी की जाए तो रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड उनके लिए अपने कुल बजट का एक चौथाई हिस्सा भी खर्च कर सकती है।
लार्स सुलिवन की कद-काठी देखकर उनकी तुलना ब्रॉक लैसनर से की जा रही है। कई फैंस चाहते है कि वह ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला लड़ें। इसके अलावा अफवाहें तो यहां तक चल रही हैं कि लार्स सुलिवन यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर को हराएंगे।
खैर ये तो वक्त ही बताएगा कि लार्स सुलिवन किस ब्रांड में शामिल होते हैं और किस सुपरस्टार्स के साथ मुकाबले में नज़र आएंगे लेकिन यकीन मानिए अगर उनकी नीलामी होती तो वह जरूर सबसे महंगे WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल होते।
#3 रोंडा राउजी
WWE में रोडा राउज़ी विमेंस डिवीजन का सबसे अहम हिस्सा हैं। जैसे शार्लेट फ्लेयर स्मैकडाउन डाउन लाइव में विमेंस डिवीजन को आगे बढ़ा रही है उसी तरह से रोंडा राउज़ी लगातार शानदार मुकाबले देकर विमेंस डिवीजन को आगे बढ़ा रही हैं।
MMA फाइटर रह चुकी रोंडा राउज़ी के रिंग में मुकाबले अलग ही स्तर के होते हैं। फैंस सबसे ज्यादा रोंडा राउज़ी के मुकाबले के दौरान एंजॉय करते हैं। रोंडा राउज़ी ने काफी कम समय में ही WWE में अपनी जगह टॉप सुपरस्टार के रूप में बना ली है।
अगर उनकी नीलामी हुई तो रॉ ब्रांड किसी भी कीमत पर रोंडा राउज़ी को अपनी टीम से बाहर नहीं जाने देगा। भले ही रॉ ब्रांड को दूसरे सुपरस्टार के मुकाबले दोगुना पैसा क्यों ना खर्च करना पड़े। हमारे ख्याल से फैंस से इस बात से सहमत होंगे कि रोंडा राउज़ी के टैलेंट को देखते हुए कंपनी को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में उनका मुकाबला जरूर बुक करना चाहिए।
#9 बैकी लिंच
वर्तमान में WWE में अगर किसी सुपरस्टार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच हैं। एक हील के रूप में फैंस ने सबसे ज्यादा अगर किसी को चीयर किया है तो वह बैकी लिंच ही है। अक्सर हम देखते है कि हील के रूप में फैंस उस सुपरस्टार को बू करते हैं लेकिन बैकी लिंच के मामले में ऐसा नहीं है।
हाल ही में बैकी लिंच TLC पीपीवी में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में नज़र आईं थीं। इस मुकाबले में उनकी जीत तो नहीं हुई लेकिन उन्होंने एक बार फिर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से यह दिखा दिया कि वह कितनी टैलेंटेड रैसलर हैं।
वर्तमान में अगर वह नीलामी में शामिल होती हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि वह इस नीलामी में बिकने वाली दूसरी सबसे महंगी सुपरस्टार होंगी।
#1 ब्रॉक लैसनर
WWE की वर्तमान स्थिति पर नज़र डालें तो हमें नहीं लगता है कि ब्रॉक लैसनर से महंगा कोई सुपरस्टार्स यहां होगा। पार्ट टाइमर होने के बावजूद जिस तरह से वह बड़े पीपीवी के मेन इवेंट में मुकाबला करते नज़र आते हैं उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी कितनी डिमांड है।
पार्ट टाइमर होने के बावजूद वह 2 बार यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि सुपरस्टार्स की नीलामी में ब्रॉक लैसनर से महंगा शायद ही कोई सुपरस्टार बिके। ब्रॉक लैसनर भले ही गो-होम-शो में नज़र ना आते हैं लेकिन दोनों ब्रांड उन्हें सिर्फ पीपीवी में मुकाबले के लिए अच्छी खासी रकम देने के लिए तैयार होंगे।
हमारे ख्याल से कई फैंस भी इस बात से सहमत होंगे कि सुपरस्टार्स की नीलामी में ब्रॉक लैसनर ही सबसे महंगे सुपरस्टार होंगे। आपके ख्याल से इस लिस्ट में नबंर एक पर किस सुपरस्टार होना चाहिए था? हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।