#1 ब्रॉक लैसनर

WWE की वर्तमान स्थिति पर नज़र डालें तो हमें नहीं लगता है कि ब्रॉक लैसनर से महंगा कोई सुपरस्टार्स यहां होगा। पार्ट टाइमर होने के बावजूद जिस तरह से वह बड़े पीपीवी के मेन इवेंट में मुकाबला करते नज़र आते हैं उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी कितनी डिमांड है।
पार्ट टाइमर होने के बावजूद वह 2 बार यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि सुपरस्टार्स की नीलामी में ब्रॉक लैसनर से महंगा शायद ही कोई सुपरस्टार बिके। ब्रॉक लैसनर भले ही गो-होम-शो में नज़र ना आते हैं लेकिन दोनों ब्रांड उन्हें सिर्फ पीपीवी में मुकाबले के लिए अच्छी खासी रकम देने के लिए तैयार होंगे।
हमारे ख्याल से कई फैंस भी इस बात से सहमत होंगे कि सुपरस्टार्स की नीलामी में ब्रॉक लैसनर ही सबसे महंगे सुपरस्टार होंगे। आपके ख्याल से इस लिस्ट में नबंर एक पर किस सुपरस्टार होना चाहिए था? हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।