#9 बैकी लिंच

वर्तमान में WWE में अगर किसी सुपरस्टार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच हैं। एक हील के रूप में फैंस ने सबसे ज्यादा अगर किसी को चीयर किया है तो वह बैकी लिंच ही है। अक्सर हम देखते है कि हील के रूप में फैंस उस सुपरस्टार को बू करते हैं लेकिन बैकी लिंच के मामले में ऐसा नहीं है।
हाल ही में बैकी लिंच TLC पीपीवी में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में नज़र आईं थीं। इस मुकाबले में उनकी जीत तो नहीं हुई लेकिन उन्होंने एक बार फिर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से यह दिखा दिया कि वह कितनी टैलेंटेड रैसलर हैं।
वर्तमान में अगर वह नीलामी में शामिल होती हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि वह इस नीलामी में बिकने वाली दूसरी सबसे महंगी सुपरस्टार होंगी।