10 WWE Superstars जिन्होंने Elimination Chamber मैच में डॉमिनेंट प्रदर्शन करके फैंस का दिल जीता

Ujjaval
कुछ WWE सुपरस्टार्स ने Elimination Chamber में बढ़िया काम किया है
कुछ WWE सुपरस्टार्स ने Elimination Chamber में बढ़िया काम किया है

Elimination Chamber: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट का आयोजन काफी सालों से देखने को मिल रहा है। इस शो में Elimination Chamber मैच होते हैं और कुछ अन्य तरह के मुकाबलों का आयोजन किया जाता है। फैंस का ध्यान चैंबर मुकाबलों पर मुख्य रूप से रहता है। कई सारे रेसलर्स ने इनमें हिस्सा लिया है लेकिन कुछ अपने प्रदर्शन से अलग ही छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber मैच में डॉमिनेंट प्रदर्शन करने वाले 10 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे।

10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Elimination Chamber मैच में डॉमिनेंट प्रदर्शन करके फैंस का दिल जीता

- 2018 के Elimination Chamber मैच में विजेता को WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलता। इस मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने फिन बैलर, द मिज़, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना और इलायस को एलिमिनेट कर दिया था। डॉमिनेंट प्रदर्शन के बावजूद अंत में रोमन ने उन्हें एलिमिनेट करके जीत दर्ज की। मुकाबले में स्ट्रोमैन के प्रदर्शन को हमेशा याद रखा जाएगा।

youtube-cover

- 2020 के विमेंस Elimination Chamber मैच में शेना बैज़लर ने मुकाबले में हिस्सा लेने वाली सभी स्टार्स को एलिमिनेट किया। उन्होंने लिव मॉर्गन, रूबी रायट, साराह लोगन, नटालिया और ओस्का को बाहर किया। मैच में उन्होंने एकतरफा जीत हासिल करके WrestleMania 36 में बैकी लिंच के खिलाफ मैच हासिल किया।

- विमेंस Elimination Chamber 2023 मैच में ओस्का ने 19 मिनट 30 सेकेंड्स तक सर्वाइव किया। इसी बीच उन्होंने लिव मॉर्गन, कार्मेला और राकेल रॉड्रिगेज़ को एलिमिनेट किया और WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ मुकाबला हासिल किया।

- No Way Out 2009 में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए Elimination Chamber मुकाबले में ट्रिपल एच ने सबसे ज्यादा समय मुकाबले में बिताया। उन्होंने इसी बीच बिग शो और अंडरटेकर जैसे जायंट रेसलर्स को एलिमिनेट करके टाइटल पर कब्जा किया।

youtube-cover

- सीएम पंक की WWE चैंपियनशिप 2012 के Elimination Chamber मैच में दांव पर थी। उन्होंने मुकाबले की शुरुआत की और अंत तक सर्वाइव किया। उन्होंने शुरुआत में आर-ट्रुथ को एलिमिनेट किया और अंत में बचे द मिज़ को एलिमिनेट करके जीत हासिल की। इसी के साथ वो टाइटल रिटेन रखने में सफल हुए।

- ड्रू मैकइंटायर ने 2021 के Elimination Chamber मुकाबले में WWE टाइटल को दांव पर लगाया। उन्होंने डॉमिनेंट अंदाज में प्रदर्शन किया। वो यहां जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स को एलिमिनेट करके जीत हासिल करने और चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए।

- 2017 में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए Elimination Chamber मैच में ब्रे वायट ने मध्य में एंट्री की। उन्होंने अंतिम दो, एजे स्टाइल्स और जॉन सीना को एलिमिनेट करके जीत हासिल की और करियर की पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती।

youtube-cover

- 2019 में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए Elimination Chamber मैच में नाया जैक्स और टमीना ने मिलकर डॉमिनेट किया। वो आइकॉनिक्स और रायट स्क्वाड को एलिमिनेट करने में सफल रहीं। उन्हें एलिमिनेट करने के लिए बेली-साशा बैंक्स और मैंडी रोज़-सोन्या डेविल को साथ आना पड़ा।

- SummerSlam 2003 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए हुए Elimination Chamber मैच में गोल्डबर्ग ने डॉमिनेंट प्रदर्शन करके शॉन माइकल्स, क्रिस जैरिको और रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट किया। अंत में ट्रिपल एच ने उन्हें बाहर करके जीत हासिल की।

- 2014 के Elimination Chamber मैच में वायट फैमिली ने आकर जॉन सीना पर हमला किया। रैंडी ने फायदा उठाकर सीना को एलिमिनेट कर दिया और बाद में डेनियल ब्रायन को बाहर का रास्ता दिखाते हुए जीत दर्ज की। इसी के साथ वो WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now