#4 ट्रिश स्ट्रेटस
Ad

WWE में जब भी विमेंस डिवीजन की बात की जाएगी तो उसमें सबसे पहला नाम ट्रिश स्ट्रेटस का होगा। अपने रेसलिंग करियर में कई जबरदस्त मुकाबले दे चुकी ट्रिश ने विमेंस डिवीजन को आगे बढ़ाने में काफी मदद की है।
Ad
ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बेहद कम उम्र में शादी की
WWE में भले ही वह कुछ मौके पर रिंग में नज़र आती हो लेकिन आज भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ट्रिश ने लंबे समय से रहे अपने दोस्त रॉन फ़िसिको संग 30 सितंबर 2006 को शादी रचाई। रॉन वर्तमान में ट्रिश के साथ एक फिटनेस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।
Edited by Mayank Mehta