10 WWE सुपरस्टार्स जो कम मैच जीतने के बावजूद लोकप्रिय रहे

zack-ryder-850x560-1475761337-800

कई सारे खेलों में एक खिलाड़ी का भविष्य उसके जीत और हार के आंकड़े पर निर्भर होता है। लेकिन प्रोफेशनल रैसलिंग जहाँ पर मैच का नतीजा पहले से पता होता है, उसमें ऐसा नहीं होता। वैसे हर कोई हार से ज्यादा जीत की उम्मीद करता है, लेकिन प्रोफेशनल रैसलिंग में बात हार और जीत के आगे होती है। यहाँ पर ज्यादा जोर हार/जीत के बदले कहानी और उस कहानी को कहने के तरीके पर दिया जाता है। अगर आप दर्शकों को अपने शरीर की मदद से कहानी समझाने में सफल हुए तो आप विजेता हैं, चाहे रिकॉर्ड बुक जो भी कहे। एक और बात यहाँ पर बड़ी अहमियत रखती है, वो है दर्शकों की नज़रों में ऊपर उठना। आप कई मैच हार कर भी दर्शकों के लोकप्रिय बने रह सकते हैं। वे सब आपसे भावनात्मक रूप से जुड़े रहेंगे और आपके काम की प्रसंशा करेंगे। इसका एक उदाहरण है, फैन्डैंगो। मैं यहाँ पर ब्रीज़अंगों की बात नहीं कर रहा हूँ। मैं उस समय की बात कर रहा हूँ, जब हमने उनकी एंट्रेंस म्यूजिक डाउनलोड की और उसपर झूम कर नाचे। एक समय वे जब भी एंट्री करते तो पूरा एरीना ऊपर की ओर इशारा कर के 'डी फैन्डैंगो' चीखते थे। हार और जीत पर मैंने थोड़ी छान-बीन की है और ऐसे 10 मौजूदा स्टार्स ढूंढे हैं जो दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं, लेकिन उनके हार के आंकड़े बहुत ज्यादा है। #10 जैक राइडर जैक राइडर काफी समय से WWE में हैं और उन्हें दिग्गज माना जाता है, लेकिन अपने करियर में वे ढेर सारे मैचेस हारे हैं। अगर आपको मेरी बात पर यकीन न हों, तो आप वापस जाकर रैसलमेनिया 32 में देख लीजिए। अब वें मोजो रौलीस के साथ द हाइप ब्रोस टैग टीम बना चुके हैं, लेकिन यहाँ पर आप उनके जीत की कोई जादुई स्ट्रीक के बारे में न सोचिए। राइडर के पूरे करियर में उनके हर और जीत का प्रतिशत है 50। इस लिस्ट में उनका ये आंकड़ा सबसे खराब नहीं है, लेकिन जैक पे-पर-व्यू के अपने 76 प्रतिशत मैच हार चुके हैं। हालांकि उनकी इस साल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत ने उनके दर्द पर मरहम लगाया होगा, लेकिन अगले ही रात को उन्होंने ख़िताब गंवा दिया। जैक राइडर काफी समय से WWE में। हैं, हालांकि उन्होंने बड़ा तीर नहीं मारा, लेकिन उनके आने पर दर्शकों का उत्साह बढ़ जाता है। अगर भविष्य में WWE जैक राइडर को मिडकार्ड पुश देने का विचार करे तो इससे राइडर के चाहनेवालों को ख़ुशी होगी। #9 मार्क हेनरी mark-henry-retirement.0 ये वैसे रैसलर हैं जिन्हें देखकर आप ये नहीं कहेंगे कि वे दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। लेकिन जल्दबाज़ी क्यों करना? हील रूप में भटकने से पहले हेनरी दर्शकों के बीच लोकप्रिय थे। उनकी एंट्री पर जब कैमरा उनके बड़े शारीर की ओर घूमता तो पूरा एरीना उन्हें देखता था और सभी दर्शक उनके एंट्री म्यूजिक पर खुशी से झूमते थे। सभी को हॉल ऑफ़ पेन एरा पसंद था। इसके अलावा मार्क के शुरूआती दिनों में वे खासे लोकप्रिय थे, क्योंकि उन्हें ओलंपिक पदक विजेता के रूप में दिखाया गया था। हेनरी की उपलब्धियों को देखकर ये कहना सही होगा की उनका करियर ठीक-ठाक था। लेकिन जब आपकी नजर उनके हारे हुए मैच के आंकड़े पर पड़ेगी तब आप चौंक उठोगे। टेलीविज़न पर मार्क हेनरी की जीत प्रतिशत है 47 और उन्होंने 72 पे-पर-व्यू में शिरकत की है, जिसमे से केवल 25 में उन्हें जीत मिली है। मार्क हेनरी अब अपने करियर के आखरी दौर में मे पहुँच रहे हैं। हालांकि वे ज्यादा मैचेस हारे हैं, लेकिन उनका WWE में समय अच्छा रहा और उन्होंने कई युवाओं को आगे बढ़ने में मदद की। उनका समय आनेपर वे हॉल ऑफ़ फेम में जगह ज़रूर बनाएंगे। #8 डेमियन सैण्डो Damien_Sandow_bio मेरे ख्याल से आज डेमियन सैण्डो को WWE में होना चाहिए था। वे प्रतिभाशाली तो थे ही, काफी हद तक मज़ाकिया भी थे। लेकिन मिज़ के साथ जुड़ने से पहले तक डेमियन सैण्डो लोकप्रिय नहीं थे। लेकिन जब उन्होंने हमें उनके अंदर का असली कलाकार दिखाया तब हमने उन्हें काफी पसंद किया। रॉ और स्मैकडाउन पर सैण्डो 72% मैच हार चुके हैं और वहीँ पे-पर-व्यू पर उनके हार के आंकड़े है 75%। ये समझ नहीं आता की सैण्डो को पुश क्यों नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए था, खासकर मिज़डौ के किरदार के बाद। अफवाहें है कि इसमें विंस मैकमैहन को दिलचस्पी नहीं थी। इसके अलावा कड़ी मेहनत के बाद भी उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसके वे हक़दार थे। सैण्डो ऐसे स्टार थे जो जल्द ही बड़े रैसलर बन सकते थे, लेकिन ऐसा न होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ऐसा लगता है TNA के पास उनके लिए कुछ बड़ा है और मैं उनके अच्छे की उम्मीद करता हूँ। #7 द गॉडफादर 7f7cf58bb6cb0a0bb1c9507708361ca9_original-1475761532-800 चार्ल्स राइट ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने कई किरदार के नामों के साथ काम किया। लेकिन दर्शकों के बीच उनका सबसे लोकप्रिय किरदार है द गॉडफादर। द नेशन ऑफ़ डोमिनंस में कामा मुस्तफा के किरदार के बाद उन्हें नए रूप में दिखाने के लिए उन्हें द गॉडफादर बनाकर भेजा गया। दर्शकों ने जल्दी से इस मजेदार किरदार को अपना लिया और उनके साथ काफी खूबसूरत लड़कियां हुआ करती थी, जिन्हें वे "होव ट्रैन" कहते थे। हालांकि उन्हें दर्शकों का प्यार मिला, लेकिन वे रिंग के अंदर ज्यादा कामयाब नहीं रहे। रॉ पर उन्होंने अपने केवल 44% मैच जीते और पे-पर-व्यू में अपने 32 में से 11 मैचेस जीते। इन आंकड़ों के बावजूद उनके लोकप्रिय किरदार के कारण साल 2016 में उन्हें हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिली। #6 क्रिस जेरिको chris-jericho-1474859759-800 जी हाँ, 'द आयातोल्लाह ऑफ़ रॉक एन रोल्ला' के जीत और हार का आंकड़ा कम है। जेरिको ने कई सारे ख़िताब जीते हैं और एक बुरे हील के रूप में कामयाब हुए। इसके अलावा वे सबसे ज्यादा पसंद किये जानेवाले बेबीफेस में से एक थे। लेकिन वे कई मैचेस भी हार चुके हैं। जेरिको के आंकड़े इस लिस्ट के कई स्टार्स की तरह बुरे नहीं है, लेकिन वे काफी मैच हारे हैं। रॉ और स्मैकडाउन पर उन्होंने अपने 46% मैच हारें हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकानेवाली बात उनके पे-पर-व्यू अपीयरेंस की है। जेरिको कुल 164 पे-पर-व्यू पर शिरकत की है जिसमे से उन्हें 96 में हार मिली है। ग्रैंडस्लैम और ट्रिपल क्राउन जीतनेवाले स्टार के ऐसे आंकड़े चौंकानेवाले हैं। भले ही Y2J काफी मैच हारें हों, लेकिन उन्होंने कई युवाओं को आगे बढ़ने में मदद की है और आज भी कर रहे हैं। उनका रिंग वर्क अच्छा है। कई मैचेस हारने के बाद भी जेरिको उन लेजेंड में से है जो अभी भी रिंग में सक्रिय हैं। #5 सिजेरो cesaro-1475325932-800 इसमें कोई शक नहीं की सिजेरो WWE के एक प्रतिभाशाली रैसलर हैं और उनके साथियों के अनुसार वे रॉस्टर के सबसे ताकतवर रैसलर हैं। उतना ही नहीं, सिजेरो अब दर्शकों के बीच लोकप्रिय भी हो गए हैं। इसका सबूत आपको WWE के लाइव इवेंट में मिल सकता है। खासकर तब जब आप सिजेरो सेक्शन में जाकर बैठोगे। इंडिपेंडेंट सर्किट पर सिजेरो क्लाउडियो कास्टगनोली के नाम से लोकप्रिय हुए और वहां पर उन्होंने ज्यादा जीते। लेकिन WWE पर उनका जीत और हार के आंकड़े ज्यादा आकर्षक नहीं है। सिजेरो पे-पर-व्यू पर कुल 60% मैच हार चुके हैं। हालांकि अभी वे अपने तीन ने से एक मैच जीतते आ रहे हैं। सिजेरो अभी मजेदार मोड़ पर हैं, जहाँ पर उन्हें अपने विरोधी शेमस के साथ जुड़ना पड़ रहा है। लेकिन स्टोरीलाइन मजेदार है और WWE के साथ जैसे उनका समय गुज़रा है, वैसे ही सिजेरो की भी बढ़ोतरी हुई है और आज वे कंपनी के टॉप रैसलर्स में से एक हैं। #4 डॉल्फ ज़िगलर dolphhhh सालों से डोल्फ ज़िगलर की प्रतिभा को कम आंका गया है। आज जो रैसलर्स टॉप पर हैं, उन्हें एक समय पर ज़िगलर ने ही पुश दिया था। जैसा को केविन नैश ने कहा था, ज़िगलर ऐसे व्यक्ति है जो दूसरे को अपने सामने बड़ा दिखाते हैं। ज़िगलर अपने हर मैच में रैसलमेनिया के मैच के स्तर का या फिर आपने आखरी मैच के स्तर का प्रदर्शन करते हैं। टेलेविज़न पर ज़िगलर अपने 53% हार चुके हैं और पे-पर-व्यू पर ये आंकड़ा 65% है। इन आंकड़ों के बावजूद भी डोल्फ दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं और विरोधी के रूप में ज़िगलर ज्यादातर रैसलर्स की पहली पसंद होते हैं। #3 सैथ रॉलिन्स 20160711_raw_video_rollinsreport-4e3962edd61e83e0ee42edca65233d01-1475514392-800 चौंक गए? पिछले कुछ सालों से WWE के टॉप स्टार रहे सैथ रॉलिन्स आपने अधिकतर मैच हार चुके हैं। हम सब जानते हैं कि हील अपने ज्यादातर मैच हारते हैं। लेकिन रॉलिन्स पिछले साल ज्यादातर समय वर्ल्ड चैंपियन थे और बाकि समय चोटिल थे, फिर भी वे इस लिस्ट में कैसे? सैथ को एक बड़ा बेबीफेस टर्न मिल रहा है और आगे क्या होगा ये जानने के लिए मैं उत्साहित हूं। रॉलिन्स अपने WWE करियर पर 215 मैच जीत चुके है, लेकिन इसके लिए उन्होंने 455 मैच भी हारे हैं। ये चौंकानेवाला आंकड़ा है। स्सैथ रॉलिन्स कंपनी के बड़े स्टार हैं और जल्द ही पूरी तरह से बेबीफेस बननेवाले हैं और उम्मीद है की इससे उनका ये आंकड़ा सुधरेगा। उनके प्रसंशकों के लिए ये मजेदार लम्हा है। #2 ब्रे वायट bray-1473653219-800 अगर हारे हुए मैचों की बात करें तो ब्रे को काफी मार पड़ी है। ब्रे के प्रसंशक के रूप में उनके साथ ऐसा होते देखना अच्छा नहीं लगता, लेकिन मैं हमेशा अपने आप से कहता रहता हूँ की उनका भी समय आएगा। लेकिन कब? हस्की हैरिस के रूप में उनका किरदार बकवास था और किसी ने उसकी फ़िक्र नहीं की। लेकिन जब वे ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड, ब्रे वायट के रूप में आए तो सभी ने उन्हें हील के रूप में अपना लिया। शायद ही इसके पहले ऐसा कोई हील हो जिसे सभी दर्शकों ने इतना प्यार दिया हो। मुझे उम्मीद है कि एक दिन उनके ये किरदार इतिहास में गिना जाएगा। कुछ हफ्तों पहले मैं रिंगसाइड से WWE मैच देखने गया। जब ब्रे वायट बनाम रैंडी ऑर्टन के मैच की शुरुआत हुई तब ब्रे की पहले एंट्री हुई और सभी तरह जुगनुओं की तरह रौशनी देखकर रोंगटे खड़े हो गए। म्यूजिक खत्म होने के बाद सभी दर्शक ब्रे के लिए चैंत करने लगे। फिर रैंडी ऑर्टन के एंट्री पर दर्शक नरम पड़ गए। इससे आप ब्रे की अहमियत समझ सकते हैं। #1 केविन ओवन्स kevin-owens-espn-1475092508-800 WWE में आने से पहले केविन ओवन्स केविन स्टीन के नाम से काम किया करते थे। लेकिन केवल उनके नाम में बदलाव नहीं हुआ है। यहाँ आने के पहले केविन अपने अधिकतर मैच जीता करते थे। रिंग ऑफ़ ऑनर में उन्होंने अपने 70 फीसदी मैच जीतें एयर वहीँ PWG पर उन्होंने अपने अधिकतर मैच जीते। लेकिन WWE की चका-चौंध में उन्हें ज्यादा जीत नसीब नहीं हुई। WWE और NXT पर ओवन्स अपने कुल मैचों में से 65% मैच हार चुके हैं। इसके बावजूद मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन, केविन ओवन्स शो पर लोकप्रिय नामों में से एक हैं। ये तो पता नहीं की उन्हें शो पर बेबीफेस टर्न का मौका मिलेगा या नहीं, लेकिन ये बात पक्की है कि वे कई ख़िताब जीतेंगे। अपने इस करियर में केविन ओवन्स ने कई प्रसंशक बनाए हैं और चाहे जो हो जाये, वे सब उन्हें प्यार करेंगे और उनका साथ देंगे। यहाँ तक पहूंचने में केविन ओवन्स ने अपना पूरा करियर लगाया है। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी