#6 वो एक हील की तरफ आना चाहते थे लेकिन सुपर शोडाउन की वजह से उन्हें रुकना पड़ा
Ad

उन्होंने बताया कि जब वो वापसी के लिए तैयार थे तो विंस के साथ मीटिंग में उन्होंने एक नए किरदार और नए रूप में आने की बात कही। इस आइडिया को रोक दिया गया क्योंकि WWE ने सुपर शोडाउन में और उसके बाद अक्टूबर में शील्ड से जुड़ी घोषणा कर दी थी। उन्हें समरस्लैम से पहले आने के लिए कहा गया। इस दौरान वो अपने किरदार और काम को लेकर काफी बुरा महसूस कर रहे थे।
Ad
#5 नाया जैक्स के साथ सैगमेंट उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए था और क्यों EC3 को नुकसान पहुंचाया गया?

नाया जैक्स के साथ उनका सैगमेंट तब हुआ जब विंस और ट्रिपल एच के साथ एक मीटिंग करके उन्होंने कंपनी को छोड़ने की इच्छा जताई थी। इसके साथ साथ EC3 को वो एक मौका देना चाहते थे और यही वजह थी कि जब उन्होंने लाइव इवेंट में NXT सुपरस्टार को मौका देना चाहा तो प्रोड्यूसर ने इसकी जानकारी चेयरमैन को दी। इसकी वजह से EC3 को नुकसान हुआ।
Edited by PANKAJ JOSHI