WWE बैकस्टेज से जुड़ी 11 चौंकाने वाली बातें जो डीन एम्ब्रोज ने AEW में जाने के बाद बताई

Jon Moxley went on a rant against WWE

#2 AEW का WWE छोड़ने से कुछ लेना नहीं है

Enter caption

जैरिको ने जब उनसे पूछा कि क्या AEW या जापान की तरफ जाने की उनकी रूचि थी तो डीन ने बेहद ज़बरदस्त जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई और रैसलिंग कंपनी नहीं होती तो वो खुद की कंपनी शुरू करते। खुद ही अपने विरोधियों को ट्रेनिंग देते और खुद ही नए शो बनाते। उनका मानना था कि WWE छोड़ना और AEW का शो होना महज इत्तेफाक है। उनके कोड़ी रोड्स के साथ अच्छे संबंध थे और टोनी खान विंस मैकमैहन के जैसे नहीं हैं।

#1 उन्हें अपने आखिरी मैच के लिए सबसे कम पैसे मिले

Behind the scenes at The Shield's Final Chapter

अगर एक रैसलर कंपनी छोड़ता है तो उसे कितने पैसे मिलने चाहिए? आप और हम सोच रहे होंगे कि सबसे ज़्यादा पैसे उन्हें मिलते होंगे लेकिन शील्ड फाइनल चैप्टर के लिए डीन को महज $500 दिए गए। इसको कंपनी की तरफ से बुरा बर्ताव बताते हुए जैरिको ने उसे फ्रेम कर लेने को कहा। ये बात बताती है कि कंपनी किस तरह से लोगों के साथ व्यवहार करती है क्योंकि NXT के छोटे से छोटे रैसलर इससे ज़्यादा पाते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications