#6 ऑसम कॉन्ग
ऑसम कॉन्ग 2006 और 2007 में TNA का प्रमुख हिस्सा रही है। उन्होंने वहां नाकआउट चैंपियनशिप भी जीती थी। 2011 में WWE में उन्होंने खर्मा के नाम से डेब्यू किया था लेकिन किसी कारण से वह थोड़े समय के लिए बाहर हो गयी थीं।
इसके बाद उन्होंने 2012 के रॉयल रंबल मैच में वापसी करके मैच में एंट्री की थी और माइकल कोल को एलिमिनेट किया था। उन्होंने AEW के डबल और नथिंग में चौंकाने वाली एंट्री की थी और एक मैच में हिस्सा भी लिया था।
#5 ब्रैंडी रोड्स
ब्रैंडी रोड्स ने 2011 में अपना WWE करियर शुरू किया था लेकिन वह जल्द ही बाहर हो गयी थीं। इसके बाद उन्होंने 2013 में वापसी की, जहां वह रिंग अनाउंसर और बैकस्टेज इंटरव्यूवर के रूप में काम करती थीं। ब्रैंडी ने 2016 में अपने पति कोडी रोड्स के साथ WWE छोड़ने का फैसला लिया।
इसके बाद उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग में कोडी के साथ डेब्यू किया और माइक-मरिया के साथ फ़्यूड की। वह इम्पैक्ट रैसलिंग में ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाईं और उसके बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट रैसलिंग में काम किया। अब वह AEW की चीफ ब्रांड ऑफिसर है।
ये भी पढ़ें:- 13 बार के WWE चैंपियन के साथ जल्द शुरु हो सकती है पूर्व चैंपियन की दुश्मनी