फोटो गैलरी-11 WWE चैंपियन जिन्होंने कभी Royal Rumble को नहीं जीता

Ankit
कौन जीतेगा इस बार रॉयल रंबल?
कौन जीतेगा इस बार रॉयल रंबल?

WWE के साल का सबसे पहला पीपीवी रॉयल रंबल है, जोकि टॉप 4 पे-पर-व्यू में से एक हैं। रॉयल रंबल पीपीवी 26 जनवरी (भारत में 27 जनवरी) को लाइव आएगा। रॉयल रंबल से ही रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत होती है और इसी वजह से इस पीपीवी का काफी महत्व होता है।

ये भी पढ़ें-54 साल के दिग्गज और 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने Royal Rumble में अपनी एंट्री का किया एलान?

रॉयल रंबल ट्रेडिशनल मैच लिए जाना जाता है। इस रंबल की मुकाबले में शुरुआत 2 रेसलर्स करते हैं और हर 90 सेकेंड्स में एक और रेसलर इस मैच का हिस्सा बनता है। ये मैच तबतक चलता है जब तक कि सभी 29 रेसलर्स बाहर नहीं आ जाते।

रॉयल रंबल का किक ऑफ शो सुबह 3:30 बजे शुरु हो जाएगा जबकि 27 जनवरी, 2020, सोमवार : सुबह 5:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में फैंस इसको लाइव देख सकते हैं। Ten3/Ten 3HD पर फैंस इसको 5:30 बजे से ही हिंदी में लाइव देख सकते हैं।

जैसे-जैसे रॉयल रंबल का वक्त करीब आ रह है, वैसे वैसे ये सभी फैंस और रेसलिंग जानकार कयास लगा रहे हैं कि कौन इस बार विजेता होगा। हालांकि हम आपको बताते हैं उन 11 सुपररस्टार्स के बारें में जिन्होंने आज तक रॉयल रंबल मैच को नहीं जीता।

जिंदर महल

अभी चोट के कारण बाहर हैं
अभी चोट के कारण बाहर हैं

कोफी किंग्सटन

हमेशा रॉयल रंबल में धमाल मचाते हैं
हमेशा रॉयल रंबल में धमाल मचाते हैं

एजे स्टाइल्स

रॉयल रंबल से किया था WWE का आगाज
रॉयल रंबल से किया था WWE का आगाज

द मिज

हमेशा जीत के दावेदार होते हैं लेकिन जीते नहीं
हमेशा जीत के दावेदार होते हैं लेकिन जीते नहीं

रैंडी सावेज

WWE के दिग्गज
WWE के दिग्गज

कर्ट एंगल

अब रिटायर हो चुके हैं
अब रिटायर हो चुके हैं

मिक फोली

हार्डकोर चैंपियन थे मिक
हार्डकोर चैंपियन थे मिक

ब्रे वायट

अब फीन्ड बन गए हैं
अब फीन्ड बन गए हैं

डेनियल ब्रायन

कब मिलेगी इको जीत?
कब मिलेगी इनको जीत?

क्रिस जैरिको

अब AEW का हिस्सा हैं
अब AEW का हिस्सा हैं

सीएम पंक

साल 2014 में आखिरी बार लड़ा था रंबल मैच
साल 2014 में आखिरी बार लड़ा था रंबल मैच

Quick Links