टोटल डीवाज़ के बाद इस बात को लेकर किसी के मन में कोई शंका नहीं रही कि रैसलर्स अपनी निजी ज़िंदगी को WWE यूनिवर्स के साथ साझा करने से नहीं कतराते। 2012 में जब से निकी बैला और जॉन सीना एक पावर कपल बनें तबसे इस बात को लेकर चर्चाएं हुई कि आखिरकार कंपनी में कितने कपल्स हैं, और चूँकि इस समय रोस्टर काफी बड़ा है इसलिए रिश्तें भी काफी सारे बने और कुछ ने तो अपने रिश्तों की घोषणा सोशल मीडिया से भी की।
ये भी पढ़ें: WWE के दो सुपरस्टार्स ने शादी रचाई
इस आर्टिकल में हम उन रैसलर्स के बारे में बात करेंगे जो कपल्स हैं और आज भी कंपनी के साथ हैं:
#15 नेओमी और जिमी उसो
नेओमी और जिमी उसो इस समय स्मैकडाउन में मैंडी रोज़ के साथ एक कहानी का हिस्सा हैं जिसमें मैंडी इनकी शादी को तुड़वाना चाहती हैं। 2013 में टोटल डीवाज़ का हिस्सा बनने वाले इस कपल ने अगले साल शादी कर ली। इस शादी के बाद नेओमी, जिमी उसो के दो बच्चों की स्टेप मदर बन गईं। इन दोनों ने कंपनी में चैंपियनशिप अपने नाम की है जिसमें नेओमी पूर्व विमेंस चैंपियन हैं जबकि जिमी उसो ने टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए थे। नेओमी ने जिमी उसो को रैसलमेनिया 31 में मैनेज किया है।
#14 मिज़ और मरीस
मिज़ और मरीस की मुलाकात डीवा सर्च प्रोग्राम के दौरान हुई थी जिसमें मरीस एक प्रतियोगी थी तो वहीँ मिज़ उस शो के होस्ट। 2011 में जब मरीस ने कंपनी छोड़ी उसके बाद भी ये एक दूसरे के साथ रहे और 2014 में इन्होंने शादी कर ली। मरीस ने अपने पति को रैसलमेनिया 32 के बाद मैनेज किया और साथ ही वो अप्रैल 2018 में माँ बनीं। वो इस समय भी एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं, और उनका शो मिज़ और मिसेज़ काफी पसंद किया जा रहा है।
Get WWE News in Hindi here