WWE Raw में 184 किलो के जायंट स्टार ने दिखाया जलवा, 2 साल बाद हुए इन-रिंग डेब्यू में विरोधी को धूल चटाते हुए मचाया बवाल

Ujjaval
WWE Raw में ओडिसे जोन्स की बड़ी जीत हुई (Photo: WWE.com)
WWE Raw में ओडिसे जोन्स की बड़ी जीत हुई (Photo: WWE.com)

Odyssey Jones Make In Ring Debut Raw: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में ओडिसे जोन्स (Odyssey Jones) का इन-रिंग डेब्यू देखने को मिला। वो Raw में पहली बार एक्शन में नज़र आए और उन्होंने यहां बवाल मचाया। इसके पहले वो NXT और Main Event शो में काम करते हुए नज़र आ चुके हैं। अब 184 किलो के जायंट का इंतजार खत्म हुआ और अपना जलवा दिखाया।

Raw में ओडिसे जोन्स का Mr Whiney से सिंगल्स मैच में सामना हुआ। मैच शुरू होते ही Whiney ने हमला किया लेकिन ओडिसे को रोक पाना मुश्किल था। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंत में उनका डेवलपमेंटल स्टार पर गुस्सा फूटा। उन्होंने स्पिनिंग साइड स्लैम देते हुए पिन किया और विरोधी को धूल चटाते हुए बड़ी जीत अपने नाम की।

ओडिसे जोन्स ने अपने मेन रोस्टर इन-रिंग डेब्यू पर बवाल मचा दिया है। उन्हें आते ही अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। 2 साल पहले उन्हें मेन रोस्टर पर Draft किया गया था लेकिन मौके प्रदान नहीं किए गए। वो फैंस के बीच एक Meme बन गए थे लेकिन पिछले हफ्ते Raw में आकर उन्होंने सभी को उस समय चुप करा दिया, जब उन्होंने AOP के दोनों सदस्यों को साथ में साइड स्लैम दिया।

WWE Raw के अगले एपिसोड में भी ओडिसे जोन्स का दिखेगा जलवा

ओडिसे जोन्स की जीत के बाद न्यू डे ने उनके साथ सेलिब्रेट किया। अचानक फाइनल टेस्टामेंट ने एंट्री की और यहां कैरियन कोर्स ने ज़ेवियर वुड्स को भड़काने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि कोफी किंग्सटन, न्यू डे में उनके रिप्लेसमेंट के रूप में ओडिसे जोन्स को लेकर आए हैं। वुड्स ने इन बातों को मानने से इंकार कर दिया। पूर्व King of the Ring विजेता ने कहा कि वो और कोफी किंग्सटन किसी भी फाइनल टेस्टामेंट के दो सदस्यों से लड़ने के लिए तैयार हैं।

इसी बीच कोफी ने उन्हें रोकते हुए ओडिसे जोन्स को भी अपने साथ जोड़ते हुए सिक्स मैन टैग टीम मैच में फाइनल टेस्टामेंट का सामना करने की बात कही। इसके लिए कैरियन क्रॉस मान गए। थोड़े समय बाद खुद WWE ने Raw के दौरान ही अगले हफ्ते के लिए यह सिक्स मैन टैग टीम मैच का ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर दिया। जोन्स इस मैच में बवाल मचाते और न्यू को जीत दिलाते हुए नज़र आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now