WWE समेत दुनिया के सभी प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस में किसी सुपरस्टार को मिलने वाली सफलता कई पहलुओं पर आधारित होती है। इन्हीं में से एक पहलू सुपरस्टार्स का कैरेक्टर भी होता है। उनका कैरेक्टर फैंस के लिए जितना ज्यादा दिलचस्प होगा, उन्हें सफलता मिलने की संभावना भी उतनी ही बढ़ जाएंगी।लोगों के लिए कंपनी के प्रोडक्ट को अच्छा बनाए रखने के लिए समय-समय पर WWE अपने सुपरस्टार्स के किरदार में बदलाव करती रहती है। कोई हील से बेबीफेस तो कोई बेबीफेस से विलेन बन जाता है। नए कैरेक्टर में आने के बाद काफी मौकों पर सुपरस्टार्स के लुक्स और रिंग गियर भी बदले हुए नजर आते हैं।पिछले कुछ समय में WWE के कई मौजूदा सुपरस्टार के किरदार में भी बड़े बदलाव देखे गए हैं। उनमें से कुछ रेसलर्स को नए कैरेक्टर में सफलता मिली तो कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 2 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने नए कैरेक्टर में अच्छा काम किया और 2 जो ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए।WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर - नए किरदार में अच्छा काम कियाJessi Davin@jessithebuckeye2021 Brock Lesnar looks like he ate 2020 Brock Lesnar and then had 2019 Brock Lesnar for a snack, #SummerSlam4:22 AM · Aug 22, 2021962862021 Brock Lesnar looks like he ate 2020 Brock Lesnar and then had 2019 Brock Lesnar for a snack, #SummerSlam https://t.co/YMHpsKPVy3ब्रॉक लैसनर WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के हाथों WWE चैंपियनशिप हारने के बाद ब्रेक पर चले गए थे। वहीं कुछ समय बाद खबर आई कि उनका कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है। 2020 में WrestleMania के बाद वो SummerSlam 2021 में नए कैरेक्टर में नजर आए। इस बार उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी और उन्होंने बालों को बढ़ाकर सिर पर पोनीटेल भी बनाई हुई थी।ACKNOWLEDGE THE ONES ☝🏾💙@MR2BeltzBankRoman Reigns (Def) Brock Lesnar At Crown Jewel (October 21,2021)10:52 AM · Nov 7, 20212Roman Reigns (Def) Brock Lesnar At Crown Jewel (October 21,2021) https://t.co/sUzkLtgLGbलैसनर अपने करियर की शुरुआत से ही छोटे बालों वाले लुक में नजर आते रहे थे, इसलिए उनका लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ वापसी करना लोगों के लिए बेहद चौंकाने वाला लम्हा रहा। हालांकि वापसी के बाद उन्होंने अभी तक कोई चैंपियनशिप तो नहीं जीती, लेकिन नए कैरेक्टर में फैंस उन्हें बहुत पसंद जरूर कर रहे हैं।