WWE का अगला पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) रहने वाला है। इस पीपीवी का आयोजन समरस्लैम (SummerSlam) इवेंट के कुछ महीनों बाद किया जाता था। इसके बावजूद WWE इसे काफी पहले बुक कर रहा है। इस बड़े इवेंट के लिए WWE कई खास मुकाबले बुक कर सकता है।Hell in a Cell 2020: Jey Uso vs Roman Reigns. Hell in a Cell 2021: Jimmy Uso vs Roman Reigns. It just makes sense. pic.twitter.com/AO0xnRDJAz— Fiending For Followers ‼️ (@Fiend4FolIows) May 17, 2021ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell के अंदर रोमन रेंस ने मचाया था जबरदस्त बवाल, 129 किलो के WWE दिग्गज को हराकर जीता था बड़ा मुकाबलाकुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके बीच Hell in a Cell पीपीवी में मैच बुक जरूर होना चाहिए। इसके अलावा कई ऐसे रेसलर्स हैं जिन्हें इस इवेंट के दौरान आमने-सामने नहीं आना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो WWE को Hell in a Cell में बुक करने चाहिए और दो मुकाबले जिन्हें बुक नहीं करना चाहिए।2- मैच बुक नहीं करना चाहिए: WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायरBobby Lashley narrowly prevailed in a chaotic clash with Drew McIntyre and Braun Strowman.#WMBacklash pic.twitter.com/gfLXTlaNHn— NBS NEWS (@NBSNEWS4) May 17, 2021बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच काफी समय से स्टोरीलाइन चल रही हैं। अब दोनों की दुश्मनी का अंत हो जाना चाहिए। इसके बावजूद Raw के अंतिम एपिसोड को देखकर लग रहा है कि एक बार फिर दोनों सुपरस्टार्स आमने-सामने आने वाले हैं। खैर, पिछले एक साल से ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल है। इसके अलावा वो अपने पिछले दो मौकों पर चैंपियनशिप को फिर जीतने में असफल हो गए हैं।ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने Hell In a Cell मैच में की थी चौंकाने वाली वापसी, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का किया था बहुत ही बुरा हालइस वजह से उन्हें तीसरा मौका नहीं दिया जाना चाहिए। इसके बजाय WWE के पास बॉबी लैश्ले और कोफी किंग्सटन के बीच मैच तय करने का मौका रहेगा। खैर, ड्रू मैकइंटायर को अब नई स्टोरीलाइन मिल जानी चाहिए और दूसरे सुपरस्टार्स को भी WWE चैंपियनशिप के लिए मैच मिलना चाहिए। इससे Raw की एक नई शुरुआत होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।