2 मेंस और 2 विमेंस स्टार्स जिन्हें WWE Crown Jewel 2024 के बाद Triple H को पुश करना चाहिए

WWE में कई रेसलर्स को ट्रिपल एच पुश करके धमाल कर सकते हैं (Photos: WWE.com)
WWE में कई रेसलर्स को ट्रिपल एच पुश करके धमाल कर सकते हैं (Photos: WWE.com)

Stars Need Get Pushed Triple H After Crown Jewel: WWE में जब से ट्रिपल एच (Triple H) ने क्रिएटिव कंट्रोल संभाला है, तब से कई रेसलर्स के किरदार और काम में निखार आया है। यह बात सभी के लिए सच नहीं है क्योंकि अब भी कंपनी में कई ऐसे टैलेंटेड रेसलर हैं जो अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। इन रेसलर्स ने अपने काम से फैंस के दिलों में बहुत खास जगह बनाई है, लेकिन उनको वैसे मौके नहीं मिले, जो उनके हुनर को सबके सामने ला पाए। इस आर्टिकल में हम आपको उन 2 मेंस और 2 विमेंस रेसलर के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE Crown Jewel 2024 के बाद ट्रिपल एच द्वारा पुश जरूर किया जाना चाहिए।

Ad

#2 मेंस रेसलर: टॉमैसो चैम्पा WWE के मेन रोस्टर में अच्छी पुश से अब भी दूर हैं

Ad

टॉमैसो चैम्पा जब WWE के मेन रोस्टर का हिस्सा बने, तो फैंस को उम्मीद थी कि वह कुछ धमाल करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे उलट उनके लिए मेन रोस्टर में चीजें कुछ खास अच्छी नहीं रही हैं। यह बात ठीक है कि उनका अपने DIY टैग टीम मेंबर जॉनी गार्गानो के साथ रीयूनियन हुआ और वह SmackDown में WWE टैग टीम चैंपियन बने, टाइटल हार भी गए हैं।

DIY 25 अक्टूबर 2024 को हुए SmackDown में WWE टैग टीम टाइटल नंबर वन कंटेंडर टूर्नामेंट फाइनल में मोटर सिटी मशीन गन्स के हाथों हार गई थी। इस दौरान जॉनी और टॉमैसो के बीच अनबन दिखनी शुरू हुई थी। अब इसका इस्तेमाल करके ट्रिपल एच, टॉमैसो को एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश दे सकते हैं।

#2 विमेंस रेसलर: इयो स्काई WWE की सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार हैं

Ad

SummerSlam 2022 में इयो स्काई, डकोटा काई और बेली के आने से डैमेज कंट्रोल की शुरूआत हुई थी। उस समय से लेकर अब तक फैंस इस बात को जान चुके हैं कि इयो बेहद टैलेंटेड हैं। इसके बावजूद उन्हें अब तक कोई खास पुश नहीं मिला है।

यह बात ठीक है कि वह WWE विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट भी जीत चुकी हैं लेकिन उनका किरदार अब डैमेज कंट्रोल मेंबर के तौर पर बेहद बेकार हो गया है। उन्हें बदलाव की जरूरत है और ट्रिपल एच ऐसा Crown Jewel 2024 में उनके मैच के बाद करके उन्हें पुश दे सकते हैं।

#1 मेंस रेसलर: फिन बैलर के लिए WWE Crown Jewel 2024 के बाद ट्रिपल एच से पुश मिलना जरूरी है

Ad

फिन बैलर, द जजमेंट डे का हिस्सा हैं लेकिन उनका किरदार और स्टोरी अब बेकार हो रही है। इससे फिन को नुकसान हो रहा है क्योंकि वह अपना टैलेंट नहीं दिखा पा रहे हैं। अब समय है कि ट्रिपल एच उनको चाहे तो ग्रुप से अलग कर दें और उन्हें सिंगल्स रेसलर के तौर पर पुश दें या फिर ग्रुप की स्टोरी को और बेहतर कर दें।

फिन कभी NXT में प्रिंस का किरदार करते थे और यह बेहद अच्छा था। वहीं उनका डीमन किरदार भी यादगार था। इस समय भले ही वह वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन हैं लेकिन उससे वह एंटरटेनमेंट नहीं मिल रहा है, जिसकी उम्मीद थी। ऐसे में अब ट्रिपल एच द्वारा फिन बैलर को पुश Crown Jewel 2024 के बाद जरूर देना चाहिए।

#1 विमेंस रेसलर: लायरा वैल्कीरिया WWE में बेहतर बुकिंग की हकदार हैं

Ad

लायरा वैल्कीरिया बेहद टैलेंटेड हैं। वह पूर्व NXT विमेंस चैंपियन हैं और खुद पूर्व WWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने उनके काम की तारीफ की थी, जब उन्होंने मेन रोस्टर में कदम रखा था। इसके बावजूद उनको किसी भी स्टोरी का हिस्सा बनाया जा रहा है जो बेहद गलत है।

लायरा को ट्रिपल एच द्वारा Crown Jewel 2024 के बाद पुश किया जाना चाहिए। एक तरीका तो यह हो सकता है कि चूंकि लिव से हारने के कारण ही बैकी लिंच अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप वापस नहीं जीत पाई थीं और अब रिया रिप्ली को भी उन्होंने चोटिल किया है तो लायरा इसके चलते मौजूदा चैंपियन को कंफ्रंट कर सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications