मनी इन द बैंक पीपीवी अब कुछ हफ़्तों दूर है। WWE ने रेसलमेनिया 36 को बिना दर्शकों के आयोजित किया था और ये इवेंट सफल साबित हुआ था। इस वजह से WWE ने अपना अगला पीपीवी भी बिना दर्शकों के आयोजित करने का निर्णय लिया है।
इस पीपीवी में चैंपियनशिप मैचों के अलावा सिंगल्स मैच भी होते हैं लेकिन इस पीपीवी के सबसे अहम लैडर मैचेस है। हर साल इस इवेंट में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के लिए लैडर मैच देखने को मिलता है। मेंस और विमेंस दोनों के लिए मैच होते हैं।
इस मुकाबले का विजेता किसी भी वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ ब्रीफकेस को कैश-इन करके टाइटल मैच पा सकता है। मनी इन द बैंक लैडर मैच में 6 प्रतियोगी हिस्सा लेते हैं। ऐसे में इस बड़े मैच के लिए रॉ और स्मैकडाउन में क्वालियर मैच होते हैं।
रॉ की ओर से लैडर मैच में 3 स्टार्स देखने को मिलेंगे और उन तीन स्टार्स के नाम तय हो चुके हैं। अपोलो क्रूज, रे मिस्टीरियो और एलिस्टर ब्लैक रॉ की ओर से मैच का हिस्सा है। स्मैकडाउन से सिर्फ डेनियल ब्रायन का नाम तय हो गया था। अभी 2 स्मैकडाउन स्टार्स इस मैच का हिस्सा बनने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 फेमस TNA सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में ज्यादा सफलता मिली
स्मैकडाउन के अगले एपिसोड में ड्रू गुलक और किंग कॉर्बिन के बीच क्वालियर मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा एक मैच अबतक तय नहीं हुए हैं। हर कोई जानना चाहता है कि बचे हुए दो स्टार्स कौन हो सकते हैं। अगर किंग औए गुलक में से किसी एक स्टार को चुना जाए तो कहा जा सकता है कि किंग कॉर्बिन की जीत मिल सकती है।
किंग कॉर्बिन को WWE पिछले कुछ सालों से जबरदस्त पुश दे रहा है। इसके अलावा अबतक लैडर मैच में सारे बेबीफेस स्टार्स है और ऐसे में मैच को रोमांचक बनाने के लिए WWE को यहां हील स्टार्स को भी जोड़ना चाहिए। अगर सारे ही फेस सुपरस्टार्स रहेंगे तो शायद मैच देखने में मजा नहीं आएगा।
इसके अलावा अन्य स्टार शेमस हो सकते हैं। रेसलमेनिया 36 के बाद शेमस को लगातार मैच मिल रहे हैं। ऐसे में WWE उन्हें मनी इन द बैंक मैच में डाल सकता है। लग रहा है कि कंपनी उन्हें पुश देगी और इस वजह से यहां से उनके पुश की शुरुआत हो सकती है। ये दोनों संभावित सुपरस्टार्स मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बन सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं