2 कारण क्यों WWE Crown Jewel में Omos के खिलाफ मैच में Braun Strowman की जीत हो सकती है और 2 क्यों हार हो सकती है 

WWE सुपरस्टार्स ओमोस और ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE सुपरस्टार्स ओमोस और ब्रॉन स्ट्रोमैन

Braun Strowman vs Omos: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के मैच के दौरान ओमोस (Omos) और MVP ने क्राउड के बीच से एंट्री की थी। इसके बाद स्ट्रोमैन और ओमोस का स्टेयरडाउन देखने को मिला था। इस चीज़ के जरिए ओमोस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच दुश्मनी की शुरूआत हुई थी।

ऐसा लग रहा है कि WWE के अगले इवेंट Crown Jewel में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच में ओमोस को हरा पाते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Crown Jewel में ओमोस के खिलाफ मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हो सकती है और 2 क्यों हार हो सकती है।

1- WWE Crown Jewel में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हो सकती है: उनकी इन-रिंग स्किल्स ओमोस से काफी बेहतर है

Braun Strowman v Omos looks to be penciled in for the Crown Jewel 2022 PPV next month (PWInsider) https://t.co/W6mjNZfKN0

ओमोस भले ही काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं लेकिन उनकी इन-रिंग स्किल्स काफी साधारण है। इस चीज़ के लिए कई बार ओमोस की आलोचना भी हो चुकी है। इसके ठीक विपरीत ब्रॉन स्ट्रोमैन बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और ओमोस के मुकाबले उनकी इन-रिंग स्किल्स काफी बेहतर है।

यही नहीं, ओमोस के मुकाबले ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में काफी ज्यादा फुर्तीले हैं। यही कारण है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी इन-रिंग स्किल्स का इस्तेमाल करके मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद ओमोस को हरा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह ब्रॉन स्ट्रोमैन की WWE में पहली बड़ी जीत होगी।

1- ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार हो सकती है: उनके मुकाबले ओमोस काफी ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार हैं

Omos vs Braun Strowman 👀 https://t.co/ePzR2D5zsn

ओमोस इस वक्त WWE में सबसे लंबे कद के सुपरस्टार हैं और इसके अलावा उन्हें कंपनी में मौजूद सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में गिना जाता है। बता दें, ओमोस की हाईट 7 फुट 3 इंच है जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन 6 फुट 8 इंच लंबे हैं। यह बात तो पक्की है कि ओमोस इस मैच में अपने साइज का इस्तेमाल करके ब्रॉन स्ट्रोमैन पर दबदबा बना सकते हैं।

अगर ओमोस इस मैच में एक बार ब्रॉन स्ट्रोमैन पर दबदबा बनाने में कामयाब रहते हैं तो स्ट्रोमैन के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा। इसके बाद ओमोस इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराते हुए खुद को WWE के सबसे बड़े जायंट के रूप में स्थापित कर सकते हैं। संभव है कि इसके बाद ओमोस के कंपनी में एक बार फिर बड़े पुश की शुरूआत हो सकती है।

2- ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हो सकती है: वो पहले भी जायंट सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं

Braun Strowman vs Big Show 😱😱😮! https://t.co/QvvuCqYwTv

ओमोस को अपने WWE करियर के दौरान ज्यादातर ताकतवर सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका नहीं मिला है। इसके ठीक विपरीत ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने करियर के दौरान कई ताकतवर सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं। यही नहीं, ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने करियर के दौरान बिग शो, केन जैसे कुछ जायंट सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं।

यह चीज़ दर्शाती है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन जायंट सुपरस्टार्स को हराने की कला जानते हैं। यही कारण है कि अगर WWE Crown Jewel में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोस मैच बुक करती है तो स्ट्रोमैन इस मैच में ओमोस को हरा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में बॉबी लैश्ले के बाद ओमोस को हराने वाले दूसरे सुपरस्टार बन जाएंगे।

2- ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार हो सकती है: मैच के दौरान ओमोस के कॉर्नर में MVP मौजूद रहेंगे

MVP काफी समय से WWE में ओमोस के मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं। बता दें, MVP ने कई महीने पहले बॉबी लैश्ले को धोखा देते हुए ओमोस की टीम जॉइन की थी। अगर Crown Jewel में होने जा रहे ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोस के संभावित मैच की बात की जाए तो इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकता है।

अगर इस मैच के दौरान MVP रिंगसाइड पर मौजूद रहते हैं तो संभव है कि वो मैच में दखल देकर ब्रॉन स्ट्रोमैन का ध्यान भटका सकते हैं। इसके बाद ओमोस इस चीज़ का फायदा उठाकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह ब्रॉन स्ट्रोमैन की WWE में वापसी के बाद पहली हार होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment