WWE पिछले काफी समय से 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट का आयोजन करती आ रही है, जिसके विजेता को एक क्राउन दिया जाता है और किंग की उपाधि भी दी जाती है। इस टूर्नामेंट को ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), बुकर टी (Booker T) और ब्रेट हार्ट (Bret Hart) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स भी जीत चुके हैं।
आखिरी बार ये टूर्नामेंट 2019 में हुआ था, जिसमें हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) ने जीत दर्ज कर किंग की उपाधि हासिल की थी। उसके 2 साल बाद 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट की वापसी हुई है, जिसमें फिन बैलर (Finn Balor), सिजेरो (Cesaro) और जिंदर महल (Jinder Mahal) जैसे नामी सुपरस्टार्स को शामिल किया गया।
इस हफ्ते SmackDown में इस टूर्नामेंट के 2 मैच लड़े गए, जिनमें से एक में बैलर ने सिजेरो को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है। इस आर्टिकल में हम उन 2 कारणों से आपको अवगत कराएंगे कि क्यों बैलर को इस टूर्नामेंट में जीत मिलनी चाहिए और 2 क्यों नहीं मिलनी चाहिए।
WWE मेन रोस्टर में आने के बाद अच्छा मोमेंटम मिला - जीतना चाहिए
फिन बैलर को साल 2019 में NXT में वापस भेज दिया गया था, लेकिन इस साल 16 जुलाई के SmackDown एपिसोड में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में मेन रोस्टर में वापसी की थी। आते ही उनका रोमन रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होना संकेत दे रहा था कि WWE ने बैलर के लिए खास प्लान तैयार किए हैं।
उन्होंने 2 बार रेंस को चैलेंज किया, लेकिन दोनों मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी। हार के बावजूद उन्हें यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड में बड़े सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया गया था। उन्हें अच्छा मोमेंटम हासिल है और उनकी स्टार पावर भी टूर्नामेंट में शामिल अन्य सुपरस्टार्स से अधिक है। इसलिए अन्य रेसलर्स के बजाय बैलर की जीत कंपनी के लिए अधिक फायदेमंद रह सकती है।
ज़ेवियर वुड्स क्राउन को डिज़र्व करते हैं - जीत नहीं होनी चाहिए
2021 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट में द न्यू डे के दोनों मेंबर्स कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स शामिल हैं। द न्यू डे में उनके पूर्व साथी रहे बिग ई मौजूदा WWE चैंपियन हैं, वहीं कोफी भी पूर्व WWE चैंपियन बन चुके हैं। बिग ई और किंग्सटन ने अन्य सिंगल्स टाइटल भी जीते हैं, लेकिन वुड्स इस टीम के अकेले मेंबर हैं जिन्होंने अभी तक कोई सिंगल्स टाइटल नहीं जीता है।
इसलिए फैंस वुड्स को भी एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर बड़ी उपलब्धि हासिल करते देखना चाहते हैं। इससे ना केवल फैंस के लिए ये लम्हा यादगार बन जाएगा बल्कि वुड्स भी एक महान उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे।
पहले ही राउंड में सिजेरो जैसे टॉप सुपरस्टार को हराया - जीत मिलनी चाहिए
काफी लोगों को लग सकता है कि WWE ने 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के ब्रैकेट को खराब तरीके से तैयार किया है। सिजेरो vs फिन बैलर मैच टूर्नामेंट के फाइनल में जबरदस्त धमाल मचा सकता था, लेकिन कंपनी ने उसे पहले राउंड के लिए बुक किया, जिसमें बैलर जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश कर गए हैं।
आपको याद दिला दें कि स्विस सुपरस्टार को इस साल मेन इवेंट स्टेटस देने का प्रयास किया गया था और अभी भी उनकी गिनती कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में की जाती है। उस लिहाज से सिजेरो को पहले राउंड में हार के लिए बुक करने का फैसला काफी चौंकाने वाला रहा। इसलिए बैलर की उनके जैसे टॉप सुपरस्टार के खिलाफ जीत उन्हें टूर्नामेंट में जीत का प्रबल दावेदार बना रही है।
दूसरे सुपरस्टार्स को भी मौका मिलना चाहिए - जीत नहीं होनी चाहिए
इस हफ्ते SmackDown में हार के साथ ही रे मिस्टीरियो और सिजेरो 2021 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फिन बैलर के अलावा अब टूर्नामेंट में सैमी जेन, कोफी किंग्सटन, ज़ेवियर वुड्स, रिकोशे और जिंदर महल बचे हुए हैं।
वुड्स के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं। वहीं रिकोशे की प्रतिभा भविष्य में उन्हें बड़ा चैंपियन बना सकती है, किंग्सटन इतने साल कंपनी में काम करने के बाद भी क्राउन नहीं जीत पाए हैं, जेन को अपने टैलेंट अनुसार WWE में सफलता नहीं मिली है और अंत में महल की जीत से उनके साथ युवा रेसलर शैंकी को भी अच्छा मोमेंटम मिल सकता है। इसलिए WWE को दूसरे सुपरस्टार्स को भी पुश देने पर जरूर विचार करना चाहिए।