2 कारण से Indus Sher को WWE WrestleMania 40 में होने वाले टैग टीम टाइटल मैच के लिए क्वालीफाई करना चाहिए और 2 क्यों उन्हें मौका नहीं मिलना चाहिए

Ujjaval
WWE WrestleMania का हिस्सा बनने का भारतीय सुपरस्टार्स के पास है मौका
WWE WrestleMania का हिस्सा बनने का भारतीय सुपरस्टार्स के पास है मौका

Indus Sher: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप 6 पैक लैडर मैच का ऐलान हो गया है। इस मैच में फिन बैलर (Fin Balor) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) की चैंपियनशिप 5 अन्य टीमों के खिलाफ दांव पर होगी। इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए टीमों को क्वालीफाई करना होगा।

भारतीय टैग टीम इंडस शेर भी क्वालीफाइंग मैचों का हिस्सा हैं। उनका सामना द मिज़ और आर-ट्रुथ से होने वाला है। कुछ कारणों से लगता है कि वीर महान और सांगा को इस मैच को जीतना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों इंडस शेर को क्वालीफाइंग मैच जीतकर WrestleMania 40 का हिस्सा बनना चाहिए और 2 कारण क्यों उन्हें क्वालीफाई नहीं करना चाहिए।

2- इंडस शेर को क्वालीफाई करना चाहिए: भारतीय सुपरस्टार्स को WWE WrestleMania का हिस्सा बनाने के लिए

भारत में WWE को काफी लोगों द्वारा देखा और पसंद किया जाता है। भारतीय फैंस द्वारा कंपनी को बहुत फायदा भी मिलता है। WWE ने WrestleMania 40 को इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट बनाने की तैयारी कर ली है। वो सिर्फ इसे यूनाइटेड स्टेट्स या यूनाइटेड किंगडम ही नहीं बल्कि भारत में भी चर्चा का विषय बनाना चाहेंगे।

इस चीज़ में इंडस शेर काफी मदद कर सकते हैं। WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में अगर भारतीय सुपरस्टार्स को चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाया जाता है, तो यह जबरदस्त चीज़ होगी। इससे WWE आसानी से भारतीय फैंस का ध्यान भी साल के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट पर खींच पाएगा।

2- इंडस शेर को क्वालीफाई नहीं करना चाहिए: WWE में मौजूद बाकी टीमों को मौका मिलना चाहिए

इंडस शेर को WWE द्वारा पर्याप्त टीवी टाइम नहीं मिलता है। उनका WWE में आखिरी टैग टीम मुकाबला भी काफी समय पहले आया था। कंपनी द्वारा लगातार Raw में अन्य टीमों को मौके दिए जा रहे हैं लेकिन वो टैग टीम टाइटल जीतने में सफल नहीं हुए हैं।

ऐसे में वो टीमें मौका डिजर्व करती हैं, जो पिछले कुछ समय से प्रभावित कर रही हैं। अचानक से काफी समय बाद इंडस शेर वापसी करके एक मैच जीतते हुए WrestleMania में जगह बना लेगा, तो अन्य टीमों के साथ यह नाइंसाफी होगी। ऑसम ट्रुथ का प्रदर्शन लगातार जबरदस्त रहा है और ऐसे में क्वालीफाइंग मैच में उन्हें जीत मिलना ही बढ़िया रहेगा।

1- इंडस शेर को क्वालीफाई करना चाहिए: बड़े स्टेज पर WWE द्वारा टेस्ट करने के लिए

इंडस शेर को मेन रोस्टर पर आए काफी समय हो गया है लेकिन अभी तक उन्हें बड़े मौके नहीं मिले हैं। सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि अन्य देशों के प्रशंसकों ने भी इंडस शेर के खतरनाक रेसलिंग स्टाइल की तारीफ की है। फैंस अमूमन इंडस शेर को मौके देने की मांग करते आए हैं। ऐसे में WrestleMania 40 में उन्हें जगह देना एक अच्छा फैसला होगा।

इंडस शेर ने Raw में जब भी मौके मिले हैं, फैंस को प्रभावित किया है। WWE को जरूर उन्हें WrestleMania में टेस्ट करना होगा। इससे पता चल जाएगा कि दोनों भारतीय सुपरस्टार्स बड़े स्टेज पर काम कर पाएंगे, या नहीं। इसके लिए इंडस शेर को आर-ट्रुथ और द मिज़ को हराते हुए टैग टीम टाइटल मैच के लिए क्वालीफाई करना चाहिए।

1- इंडस शेर को क्वालीफाई नहीं करना चाहिए: ऑसम ट्रुथ की पहले से WWE में जजमेंट डे के साथ स्टोरीलाइन तैयार है

ऑसम ट्रुथ का रीयूनियन देखकर हर कोई खुश हो गया था। दोनों की कई हफ्तों से जजमेंट डे के साथ स्टोरीलाइन चल रही है। आर-ट्रुथ पहले खुद को जजमेंट डे का हिस्सा समझ रहे थे, बाद में डेमियन प्रीस्ट और अन्य स्टार्स ने उनपर हमला करके बताया था कि वो फैक्शन का हिस्सा नहीं हैं।

आर-ट्रुथ को उस अटैक का बदला लेना है और द मिज़ उनके साथ हैं। WrestleMania को बदला लेने के लिए सबसे अच्छी जगह माना जाता है। ऐसे में ऑसम ट्रुथ को टैग टीम क्वालीफाइंग मैच जीतना चाहिए और WrestleMania 40 में होने वाले टैग टीम टाइटल मैच में जगह बनानी चाहिए। इससे उनके पास जजमेंट डे के खिलाफ दुश्मनी को खत्म करने का मौका रहेगा।

Quick Links