WWE का अगला इवेंट Royal Rumble रहने वाला है। इस इवेंट के लिए WWE ने पूरी तैयारी कर ली है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों के अलावा टाइटल्स के लिए भी मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच होगा। किसी ने नहीं सोचा था कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला होगा।रोमन रेंस स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड का हिस्सा थे जबकि सैथ रॉलिंस रॉ (Raw) रोस्टर में शामिल थे। इसके बावजूद भी दोनों दिग्गजों के बीच मैच हुआ। अब तक उनके बीच स्टोरीलाइन काफी अच्छी रही है। Royal Rumble करीब आता जा रहा है और फैंस के बीच यूनिवर्सल टाइटल मैच के लिए रुचि बढ़ते जा रही है। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस में से किसी एक को विजेता के रूप में चुनना मुश्किल है। उनके मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है। View this post on Instagram Instagram Postकुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि रोमन रेंस को चैंपियन बने रहना चाहिए और कुछ कारणों से लगता है कि सैथ रॉलिंस को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे लगता है कि रोमन रेंस को Royal Rumble में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिए और 2 क्यों सैथ रॉलिंस को नया चैंपियन बनना चाहिए।2- WWE Royal Rumble में रोमन रेंस की जीत होनी चाहिए: पिछली हार का बदला लेने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच 2016 के मनी इन द बैंक (Money in the Bank) इवेंट में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इसके बाद भी दोनों आमने-सामने आए हैं लेकिन यह मुकाबला सभी को याद रहता है। दोनों दिग्गजों के बीच यह मुकाबला जबरदस्त साबित हुआ था और अंत में सैथ ने जीत दर्ज की थी।उन्होंने रोमन के टाइटल रन को खत्म किया था। वो रोमन के करियर के सबसे बड़ी हार में से एक मानी जाती है। रेंस इसका बदला लेना चाहेंगे और इसी वजह से रोमन को जीत मिलनी चाहिए। उन्हें इस मैच में सैथ की बुरी हालत करनी चाहिए और अंत में जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को रिटेन करना चाहिए।