Roman Reigns Help Cody Rhodes Or Not: WWE में मौजूदा समय में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। बता दें, जॉन सीना ने 2025 Elimination विजेता बनने के बाद कोडी पर खतरनाक हमला करके हील टर्न ले लिया था। रोड्स को WrestleMania 41 में सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करना है। जॉन और द रॉक इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान अमेरिकन नाईटमेयर की हालत खराब करते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस (Roman Reigns) एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि WWE चैंपियन को दिग्गजों से बचा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को WWE में कोडी रोड्स की जॉन सीना-द रॉक के खिलाफ मदद करनी चाहिए और 2 क्यों नहीं करनी चाहिए।
2- रोमन रेंस को WWE में कोडी रोड्स की मदद करनी चाहिए: द रॉक के खिलाफ मैच सेटअप करने के लिए
रोमन रेंस मौजूदा समय में बेबीफेस हैं। वहीं, द रॉक एक बार फिर हील सुपरस्टार बन चुके हैं। रोमन की तरह कोडी रोड्स भी WWE में बहुत बड़े बेबीफेस स्टार बन चुके हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स अतीत में साथ मिलकर भी काम करते हुए दिखाई दे चुके हैं। वहीं, जॉन सीना अतीत में रेंस के बड़े दुश्मन रह चुके हैं। यही कारण है कि ट्राइबल चीफ का कोडी रोड्स का रॉक-जीना के खिलाफ मदद करने का मतलब बनता है। इस वजह से WWE में रोमन रेंस-फाइनल बॉस आखिरकार दुश्मन बन जाएंगे और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
2- रोमन रेंस को WWE में कोडी रोड्स की मदद नहीं करनी चाहिए: सैथ रॉलिंस-सीएम पंक से निपटना चाहिए
WWE फैंस को रोमन रेंस का कोडी रोड्स की द रॉक-जॉन सीना के खिलाफ मदद करना काफी पसंद आएगा। हालांकि, रोमन की मौजूदा समय में कंपनी में अपनी अलग कहानी चल रही है। देखा जाए तो रेंस को उन्हें Royal Rumble मैच से एलिमिनेट करने के लिए सीएम पंक से बदला लेना है। इसके अलावा ट्राइबल चीफ को खुद पर हुए अटैक के लिए सैथ रॉलिंस को भी सबक सिखाना है। यही कारण है कि रोमन रेंस को कोडी रोड्स की मदद करने की जगह सैथ रॉलिंस-सीएम पंक से निपटना चाहिए।
1- रोमन रेंस को WWE में कोडी रोड्स की मदद करनी चाहिए: ट्राइबल चीफ खुद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन की बादशाहत का अंत करना चाहेंगे
कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीत ली थी। रोमन को इस टाइटल के लिए रीमैच मिलना अभी बाकी है। देखा जाए तो जॉन सीना हील टर्न लेने और द रॉक के साथ आने के बाद से ही काफी खतरनाक नज़र आ रहे हैं। इस वजह से सीना के हाथों रोड्स का टाइटल रन खत्म होने की संभावना बढ़ चुकी है। हालांकि, रेंस को अपने अलावा किसी और के हाथों कोडी की बादशाहत खत्म होते हुए देखना शायद ही पसंद आएगा। इस वजह से रोमन रेंस को कोडी रोड्स की मदद करते हुए जॉन सीना के खिलाफ टाइटल रिटेन करने में मदद करना चाहिए। इसके बाद रोमन को मदद के बदले में कोडी से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मांग लेना चाहिए।
1- रोमन रेंस को WWE में कोडी रोड्स की मदद नहीं करनी चाहिए: द रॉक ने उन्हें एक्नॉलेज किया था
रोमन रेंस-द रॉक समोअन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और ये दोनों असल जिंदगी में कजिन हैं। याद दिला दें, पिछले साल रोड टू WrestleMania के दौरान रोमन और रॉक ने साथ काम किया था। यही नहीं, फाइनल बॉस ने Raw के Netflix प्रीमियर पर रेंस के उला फाला जीतने के बाद उन्हें ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज भी किया था। चूंकि, रोमन रेंस के द रॉक के साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं। यही कारण है कि रोमन को कोडी रोड्स की मदद करके रॉक से पंगा नहीं लेना चाहिए।