इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में द उसोज (The Usos) ने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (The Street Profits) का सामना किया। पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने जे उसो (Jey Uso) के कान में कुछ कहा था इसलिए ऐसा लग रहा था कि इस मैच में जे उसो, जिमी उसो को धोखा देंगे। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और द उसोज इस मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराने में कामयाब रहे।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर हॉल ऑफ फेम के स्तर का है"Whoever wins tonight, we want them NEXT WEEK."@ScrapDaddyAP makes it official, The @WWEUsos will battle for tag team gold NEXT WEEK on #SmackDown! pic.twitter.com/hmhAExdQ47— WWE (@WWE) May 29, 2021इस जीत के बाद जिमी ने अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के लिए एडम पीयर्स से SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच की मांग कर दी और पीयर्स ने इस चीज के लिए हामी भर दी है। हालांकि, रोमन रेंस इस चीज से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं और जे उसो भी इस मैच को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों अगले हफ्ते SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द उसोज की जीत होनी सकती है और 2 कारण क्यों हार हो सकती है।1- SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जीत हो सकती है: द उसोज वर्तमान चैंपियंस से ताकतवर टैग टीम हैंद उसोजरे मिस्टीरियो & डॉमिनिक ने टैग टीम के रूप में काफी प्रभावित किया है और यही वजह है कि वर्तमान समय में WWE में बाप-बेटे की यह जोड़ी SmackDown टैग टीम चैंपियंस बन चुकी है। हालांकि, द उसोज के पास टैग टीम के रूप में वर्तमान चैंपियंस की तुलना में कई सालों का अनुभव है।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बड़े सुपरस्टार के खिलाफ रोमन रेंस का मैच होने पर संदेह, ब्रॉक लैसनर वापसी को हैं तैयार?यही नहीं, द उसोज वर्तमान चैंपियंस रे & डॉमिनिक से काफी ज्यादा ताकतवर टीम है। यही कारण है कि अगर अगले हफ्ते SmackDown में होने जा रहे इस मैच के दौरान किसी तरह का ड्रामा या दखल देने को नहीं मिलता है तो द उसोज आसानी से रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को हराकर नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!