WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह है कि SummerSlam 2021 की तारीख सामने आ चुकी है। आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को होने जा रहा है। हालांकि, अभी तक WWE ने SummerSlam 2021 के वेन्यू का खुलासा नहीं किया है। इस वक्त कंपनी का सारा ध्यान Hell in a Cell 2021 पीपीवी पर है लेकिन अभी तक इस पीपीवी के लिए ज्यादा मैचों की घोषणा नहीं हुई है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जुलाई में क्राउड की वापसी के बाद पुश मिलना बंद हो सकता हैहालांकि, इस पीपीवी को लेकर कुछ बैकस्टेज न्यूज सामने आई है जिनके जरिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि WWE के अगले पीपीवी में क्या-क्या चीजें देखने को मिल सकती है। इसके अलावा खबर है कि कंपनी का Raw सुपरस्टार को रेसलिंग कराने का कोई प्लान नहीं है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़े खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- WWE का Raw सुपरस्टार को रेसलिंग कराने का कोई प्लान नहीं हैThis is #EvaLution @WWE #WWERaw #AllEverything pic.twitter.com/0N0PiL1Aay— Eva Marie (@natalieevamarie) May 4, 2021ईवा मैरी की WWE में वापसी हो चुकी है और Raw में उनके कुछ प्रोमो देखने को मिल चुके हैं। हालांकि, अधिकतर फैंस ईवा मैरी को सपोर्ट नहीं करते हैं लेकिन कुछ ऐसे फैंस भी हैं जो ईवा मैरी को रिंग में कम्पीट करते हुए देखना चाहते हैं। Fightful Select के रिपोर्ट की माने तो WWE का ईवा मैरी को कम्पीट कराने का कोई प्लान नहीं है बल्कि ईवा मैरी का इस्तेमाल दूसरे सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए किया जा सकता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें बुरी तरह हराने पर रोमन रेंस को फैंस से काफी नफरत मिलेगीरेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर का भी कुछ ऐसा ही मानना है। वहीं, Fightful Select के एक और रिपोर्ट की माने तो ईवा मैरी की कंपनी में वापसी का विमेंस डिवीजन के दूसरे सुपरस्टार्स के रिलीज से कोई संबंध नहीं है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मैरी के प्रोमो को सुपरस्टार्स के रिलीज से काफी पहले शूट किया गया था लेकिन इन प्रोमोज का टीवी पर इस्तेमाल नहीं किया गया था।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!