#4 अच्छा आइडिया: मैच को लेकर बहुत ज्यादा हाइप है
इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच UFC 121 एक मैच हुआ था और इस मैच में केन ने मात्र 4 मिनट के भीतर ही लैसनर को हरा दिया था। इस फाइट के दौरान लैसनर चैंपियन थे और उनके हारने की वजह से केन चैंपियन बने थे।
केन के डेब्यू से पहले बहुत सी रेसलिंग वेबसाइट इस बारे में बात कर रही थी कि वह WWE में डेब्यू कर सकते हैं लेकिन किसी भी रेसलिंग फैंस को यह पता नहीं था कि यह मैच इतनी जल्दी हो जायेगा।
9 साल बाद WWE के द्वारा आयोजित क्राउन ज्वेल पीपीवी में होने वाले इस मैच को लेकर रेसलिंग फैंस के बीच बहुत ज्यादा उत्साह है। इस समय लैसनर WWE चैंपियन हैं और केन नए चैलेंजर हैं। मैच में लैसनर UFC में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे और वहीं दूसरी ओर केन इस मैच को जीतकर नए WWE चैंपियनशिप बनना चाहेंगे।
Edited by विजय शर्मा