2 कारण क्यों अगले हफ्ते WWE Raw में गुंथर का वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रन खत्म हो सकता है और 2 क्यों नहीं हो सकता

WWE Raw में होगा धमाकेदार टाइटल मैच (Photo: WWE.com)
WWE Raw में होगा धमाकेदार टाइटल मैच (Photo: WWE.com)

Reasons Why Gunther Title Run End & Not Raw: WWE Raw का अगले हफ्ते का एपिसोड शानदार होगा। गुंथर (Gunther) अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच अभी तक राइवलरी शानदार रही है। गुंथर लगातार सैमी को टाइटल मैच देने से मना कर रहे लेकिन इस हफ्ते Raw के एपिसोड में वो मान गए। इस आर्टिकल में हम उन दो कारणों की बात करेंगे कि क्यों अगले हफ्ते रेड ब्रांड में द रिंग जनरल का वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रन खत्म हो सकता है और 2 क्यों नहीं हो सकता।

#1 हो सकता है: WWE ने लंबे समय तक चैंपियन बनाने का ट्रेंड खत्म कर दिया है

ट्रिपल एच के एरा में कई बदलाव कंपनी में देखने को मिले हैं। एक बदलाव ये दिख रहा है कि अब कोई भी सुपरस्टार लंबे समय तक चैंपियन नहीं रहेगा। आप अगर नज़र डालेंगे तो इस साल फैंस को कई नए चैंपियन अभी तक मिल चुके हैं। हाल ही में ब्रेकर का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन 51 दिनों में ही खत्म हो गया। इस लिहाज से लग रहा है कि WWE को अगले हफ्ते सैमी ज़ेन के रूप में नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिल सकता है।

#1 नहीं हो सकता: WWE Raw में अगर गुंथर हार जाएंगे तो उनके प्रभावशाली हील रन को नुकसान पहुंचेगा

गुंथर ने पिछले कुछ सालों में अपने आपको एक तगड़े हील के रूप में शानदार अंदाज में स्थापित किया है। रोस्टर में अगर नज़र डालेंगे तो आपको संभवत: एक वो ही बड़े विलन नज़र आएंगे। इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। मौजूदा समय में चैंपियन के रूप में वो अपना पूरा दम दिखा रहे हैं। अगर अगले हफ्ते Raw के एपिसोड में वो अपना टाइटल गंवाते हैं तो फिर उनके मजबूत हील रन को नुकसान पहुंचना तय है।

#2 हो सकता है: WWE रिंग में सैमी ज़ेन पहले भी गुंथर को हराकर सभी को चौंका चुके हैं

गुंथर 666 दिन तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं। उनका ये टाइटल रन ऐतिहासिक रहा था। WrestleMania XL में किसी ने भी नहीं सोचा था कि सैमी ज़ेन उनकी बादशाहत को खत्म कर देंगे। सैमी ने वो कर दिखाया था जो बड़े-बड़े रेसलर्स नहीं कर पाए। अब मामला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का है। ज़ेन इस टाइटल को जीतने के लिए अपनी सारी हदें पार जरूर करेंगे। वो एक बार फिर सभी को चौंकाकर गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन को खत्म कर सकते हैं।

#2 नहीं हो सकता: WWE द्वारा दूसरे ही टाइटल डिफेंस में गुंथर को हराना बेवकूफी होगी

गुंथर ने SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उन्हें चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। अभी तक उन्होंने इसे सिर्फ एक ही बार डिफेंड किया है। WWE Bash In Berlin में उन्होंने दिग्गज रैंडी ऑर्टन को हराकर टाइटल रिटेन किया था। अब WWE उन्हें उनके दूसरे ही टाइटल डिफेंस में हरा देता है तो इसे बेवकूफी ही कहा जाएगा। इसके अलावा ऐसा हुआ तो फिर चैंपियनशिप की साख में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now