इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के दौरान कई सारे सरप्राइज देखने को मिले। इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान बिग ई ने अपोलो क्रूज के खिलाफ मैच में अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंड किया जबकि ब्लू ब्रांड को नए टैग टीम चैंपियंस मिले। इसके अलावा 2021 रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के चैलेंजर के लिए इस हफ्ते के शो के दौरान गौंटलेट मैच देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सरप्राइज जो WWE ने शायद आने वाले समय के लिए प्लान कर रखा है
इन सब चीजों के अलावा भी इस शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान निराश किया और 3 सुपरस्टार्स जो प्रभावित करने में कामयाब रहें।
1- रोमन रेंस ने SmackDown में प्रभावित किया
हालांकि, रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में किसी भी मैच का हिस्सा नही थे लेकिन उन्होंने इस हफ्ते शो में जिस तरह अपना दबदबा बनाया, वह तारीफ के योग्य है। इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत में रोमन रेंस ने एडम पियर्स पर अपना गुस्सा निकाला और वह उनपर हमला करना चाहते थे, हालांकि, रोमन ने अंतिम समय में खुद को ऐसा करने से रोका। इसके बाद रोमन ने न सिर्फ एडम पियर्स को गौंटलेट मैच का हिस्सा बनाया बल्कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि एडम पियर्स ही इस मैच के विजेता बने।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों डेनियल ब्रायन को 2021 WWE Royal Rumble मैच जीतना चाहिए
आपको बता दें, नाकामुरा ने इस मैच में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए डेनियल ब्रायन, रे मिस्टीरियो और किंग कॉर्बिन को एलिमिनेट किया था और उन्हें यह मैच जीतने के लिए केवल पियर्स को हराना था। हालांकि, इसके बाद रोमन ने जे उसो के साथ रिंग में आकर नाकामुरा को बुरी तरह मारा। पियर्स भी इस हमले से बच नही पाए और इसके बाद पियर्स को नाकामुरा के ऊपर फेंक दिया गया।
जल्द ही, रोमन के कहने पर रेफरी ने तीन काउंट करते हुए पियर्स को मैच का विजेता घोषित कर दिया। यह मैच जीतने की वजह से पियर्स को Royal Rumble पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
1- सैमी जेन ने SmackDown में निराश किया
इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस के नए कंटेंडर के लिए हुए गौंटलेट मैच का सैमी जेन भी हिस्सा थे। इस मैच में रे मिस्टीरियो का सामना करने से पहले सैमी ने बताया कि कैसे WWE में उनका सही तरह इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। इसके बाद जब सैमी रिंग में आए तो मिस्टीरियो ने उन्हें 619 देने के बाद फ्रॉग स्पलैश लगाते हुए आसानी से यह मैच जीत लिया।
इस मैच में सैमी को रिंग में और ज्यादा समय बिताने देना चाहिए था और यह कहना गलत नहीं होगा कि सैमी को अपने इस गिमिक के कारण काफी नुकसान हो रहा है।
2- अपोलो क्रूज ने SmackDown में प्रभावित किया
इस हफ्ते SmackDown में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई ने अपोलो क्रूज के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। क्रूज ने इस मैच में ज्यादातर समय बिग ई पर अपना दबदबा बनाए रखा। इसके बाद क्रूज टॉप रोप से बिग ई को सुपरप्लेक्स देकर उन्हें पिन करने में कामयाब रहे। हालांकि, इस दौरान बिग ई के साथ-साथ क्रूज का शोल्डर भी नीचे थे इसलिए मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया।
इसके बाद मैच दुबारा शुरू हुआ, हालांकि, इस बार बिग ई मैच जीतने में कामयाब रहे। भले ही, क्रूज यह मैच हार गए लेकिन इस मैच में उनकी परफॉर्मेंस शानदार थी।
2- किंग कॉर्बिन SmackDown में फ्लॉप साबित हुए
किंग कॉर्बिन ने इस हफ्ते SmackDown में हुए गौंटलेट मैच में शिंस्के नाकामुरा का सामना किया था। हालांकि, इस मैच में कॉर्बिन की परफॉर्मेंस काफी साधारण थी और वह आसानी से यह मैच हार गए। ऐसा लग रहा है कि WWE यह बात भूल चुकी है कॉर्बिन वर्तमान किंग ऑफ द रिंग हैं। इस वक्त को SmackDown को अच्छे मिड कार्ड हील सुपरस्टार की जरूरत है इसलिए उन्हें कॉर्बिन को बेहतर तरीके से बुक करना चाहिए।
3- डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड ने प्रभावित किया
इस हफ्ते के शो के दौरान द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के टीम के खिलाफ अपना SmackDown टैग टीम टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में शामिल चारों सुपरस्टार्स ने मैच को मनोरंजक बनाने के लिए पूरी जी-जान लगा दी। इन दोनों टैग टीम्स के बीच पहले भी मुकाबला हो चुका था इसलिए किसी ने भी सोचा नही था कि यह मैच इतना शानदार होने वाला है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि इस शामैच के बाद फैंस की ब्लू ब्रांड के टैग टीम डिवीजन में दिलचस्पी बढ़ गई है और यह देखना रोचक होगा कि WWE नए टैग टीम चैंपियंस को किस तरह बुक करने वाली है।