पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से WWE को अपने कई बड़े प्लान में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इसके बाद WWE ने मुश्किल परिस्थिति में खुद को काफी अच्छे से ढाला और उन्होंने अपने सभी शोज को थंडरडोम में शिफ्ट कर दिया ताकि शोज के दौरान फैंस के मनोरंजन में कोई कमी न आ सके। इस साल WWE का सबसे बड़ा लक्ष्य होगा कि वह लाइव ऑडियंस की एरीना में वापसी करा सके क्योंकि कई बड़े सुपरस्टार्स ने बिना लाइव ऑडियंस के WWE टेलीविजन पर वापसी करने से इनकार कर दिया है।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों डेनियल ब्रायन को 2021 WWE Royal Rumble मैच जीतना चाहिएलाइव ऑडियंस की वापसी के बाद WWE न केवल अपने बड़े स्टार्स की वापसी करा सकती है बल्कि वह पिछले साल कैंसिल किये गए कुछ बड़े प्लान का इस साल इस्तेमाल कर सकती है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़े सरप्राइज का जिक्र करने जा रहे जो कि कंपनी आने वाले समय के लिए प्लान कर रही है।5- WWE किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट की वापसी होगीWatch @WWEGable and @BaronCorbinWWE battle in the 2019 King of the Ring Final ▶️ https://t.co/2O4kfaB8e6Courtesy of @WWENetwork pic.twitter.com/ep6KxgNQ4t— WWE (@WWE) January 4, 2021जेवियर वुड्स पिछले कुछ समय से WWE को किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए कह रहे हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि वह यह टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं। आपको बता दें, 2019 किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतने की वजह से कॉर्बिन अभी भी किंग ऑफ द रिंग बने हुए हैं। साल 2019 में हुआ किंग ऑफ द रिंग काफी हद तक सफल रहा था लेकिन यह टूर्नामेंट पिछले कुछ टूर्नामेंट्स के स्तर का नही था। कई फैंस का यह भी मानना है कि किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट को पीपीवी बना देना चाहिए।ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, रोमन रेंस के स्टोरीलाइन में तीसरे सुपरस्टार की हो सकती है एंट्रीआपको बता दें, ब्रेट हार्ट एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं जो लगातार दो बार किंग ऑफ द रिंग विजेता बने थे और अगर यह टूर्नामेंट इस साल होता है कॉर्बिन एक बार फिर किंग ऑफ द रिंग बन सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।