डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) को WWE का हिस्सा बने हुए एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है और ब्रा़यन अपने करियर के दौरान कई चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। आपको बता दें, ब्रायन अपने करियर में यूएस चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप जीतने के अलावा वह 2011 मनी इन द बैंक विजेता और ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी रह चुके हैं। इसके अलावा डेनियल ब्रायन अपने करियर में रिकॉर्ड 12 बार स्लैमी अवार्ड विनर भी रह चुके हैं।
हालांकि, ब्रायन अपने WWE करियर के दौरान काफी चीजें हासिल कर चुके हैं लेकिन उन्हें अभी किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतना और रॉयल रंबल मैच का विजेता बनना अभी बाकी है। अब जबकि, डेनियल ब्रायन इस साल रॉयल रंबल मैच का हिस्सा लेने वाले हैं, ऐसा लग रहा है कि ब्रायन इस साल रॉयल रंबल मैच विजेता बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रायन को 2021 रॉयल रंबल मैच का विजेता बनना चाहिए।
3- डेनियल ब्रायन WWE Royal Rumble मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं
डेनियल ब्रायन ने WWE SmackDown के क्रिसमस स्पेशल एपिसोड के दौरान जे उसो के खिलाफ मैच लड़ा और मैच लड़ने के बाद उन्होंने खुद के रॉयल रंबल मैच में उतरने की घोषणा कर दी। यही नहीं, इसके बाद उन्होंने टॉकिंग स्मैक पर जाकर पॉल हेमन को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वह रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में हुई 5 सबसे महानतम वापसी जिसकी किसी ने भी कल्पना नही की थी
आपको बता दें, ब्रायन, बिग ई, ब्रॉक लैसनर, ऐज जैसे कुछ सुपरस्टार्स के साथ रॉयल रंबल मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक बने हुए हैं। ब्रायन के यह मैच जीतने की संभावना इसलिए भी काफी ज्यादा है क्योंकि वह इस वक्त किसी भी सुपरस्टार के साथ फ्यूड में नही हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।