WWE Rumour Roundup: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, रोमन रेंस के स्टोरीलाइन में तीसरे सुपरस्टार की हो सकती है एंट्री

ट्रिपल एच और रोमन रेंस
ट्रिपल एच और रोमन रेंस

ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रेसलमेनिया 36 (WrestleMania 36) में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre)के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप हारने के बाद से ही टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं। अब ट्रिपल एच ने एक इंटरव्यू के दौरान एक सुपरस्टार की ब्रॉक लैसनर से तुलना की है। इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) के स्टोरीलाइन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार, द बिग डॉग के स्टोरीलाइन में एक नए सुपरस्टार की एंट्री हो सकती है।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो पहली ही कोशिश में Royal Rumble मैच जीतने में कामयाब रहे थे

साथ ही, WWE के लैजेंड सुपरस्टार रिक फ्लेयर को लेकर बैकस्टेज पॉल्टिक्स जारी है, वहीं, एक वर्तमान चैंपियन को हाल ही में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इन सब चीजों के अलावा भी पिछले कुछ समय में WWE से जुड़ी कई खबरें सामने आई है। इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़े ऐसे ही 5 अफवाहों का जिक्र करने जा रहे हैं।

5- WWE लैजेंड रिक फ्लेयर को कमजोर दिखाने की कोशिश की जा रही है?

Ad

इस हफ्ते RAW में कई दूसरे लैजेंड्स के साथ रिक फ्लेयर की भी वापसी देखने को मिली थी और इस दौरान वह अपनी बेटी शार्लेट फ्लेयर के मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद थे। इस मैच के दौरान रिक फ्लेयर की वजह से शार्लेट को मैच हारना पड़ा था और मैच हारने के बाद शार्लेट ने अपने पिता रिक फ्लेयर पर गुस्सा करते हुए उनकी बेइज्जती की थी।

ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में हुई 5 सबसे महानतम वापसी जिसकी किसी ने भी कल्पना नही की थी

विंस रूसो की माने तो इस एंगल को जानबूझकर प्लान किया गया था ताकि रिक फ्लेयर को कमजोर दिखाया जा सके। इस दौरान विंस रूसो ने शार्लेट फ्लेयर पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि शार्लेट को ऐसे एंगल में काम कर देना बंद कर देना चाहिए जिसमें उनकी पिता की बेइज्जती होती हो। इसके अलावा यह अफवाह सामने आई है कि इस सैगमेंट को जिस तरह प्लान किया गया था उस हिसाब से यह सैगमेंट नही हो पाया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE NXT चैंपियन फिन बैलर को काइल ओ'राइली के खिलाफ मैच के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया

Ad

इस हफ्ते NXT में वर्तमान चैंपियन फिन बैलर ने काइल ओ'राइली के खिलाफ अपना NXT टाइटल डिफेंड किया। यह काफी खतरनाक मैच था और इस वजह से ही मैच के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। हॉस्पिटल में मेडिकल टीम ने बैलर के आर्म को चेक किया जबकि काइल के जबड़े का एक्स-रे कराया गया।

Fightful Select ने अपने रिपोर्ट में यह भी बताया कि मैच में कमर्शियल ब्रेक के दौरान भी काइल ओ'राइली को WWE के मेडिकल टीम द्वारा चेक किया गया था।

3- WWE NXT सुपरस्टार को रोमन रेंस के स्टोरीलाइन में शामिल किया जा सकता है

Ad

WrestleVotes के रिपोर्ट्स की माने तो एक NXT सुपरस्टार को SmackDown में भेजकर उन्हें रोमन रेंस के स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि, अभी तक सुपरस्टार के नाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो यह सुपरस्टार डैमियन प्रिस्ट हो सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में केविन ओवेंस और रोमन रेंस के स्टोरीलाइन में क्या रोमांचक मोड़ आने वाला है और मिस्ट्री सुपरस्टार को किस तरह इस स्टोरीलाइन में शामिल किया जाएगा।

2- ट्रिपल एच ने WWE NXT UK चैंपियन वाल्टर की तुलना ब्रॉक लैसनर से की

Ad

ट्रिपल एच हाल ही में WWE द बंप शो पर मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने NXT UK के बारे में चर्चा की़। NXT UK के बारे में बात करते हुए ट्रिपल एच ने वर्तमान यूके चैंपियन वाल्टर का जिक्र किया और इस दौरान उन्होंने वाल्टर की तुलना ब्रॉक लैसनर से कर दी। इस दौरान ट्रिपल एच ने खुलासा किया कि वाल्टर की रेसलिंग स्टाइल उन्हें ब्रॉक लैसनर की याद दिलाती है।

1- रिक फ्लेयर और शार्लेट फ्लेयर के लिए WWE RAW में असली प्लान

इस हफ्ते RAW में रिक फ्लेयर की वजह से शार्लेट फ्लेयर को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, ब्रायन अल्वारेज के रिपोर्ट की माने तो इस मैच में फ्लेयर को शार्लेट के बजाए पेय्टन रॉयस का ध्यान भटकाना था और शायद RAW में जो कुछ भी हुआ, वह बहुत बड़ी गलती थी। हालांकि, शार्लेट ने मैच हारने के बाद अपने पिता के गलती पर पर्दा डालते हुए उनसे नाराज होने का काफी अच्छे से नाटक किया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications