2 WWE सुपरस्टार्स जिनके Royal Rumble विजेता बनने पर फैंस को खुशी होगी और 2 जिनके जीतने पर गुस्सा फूट सकता है 

WWE, Royal Rumble 2025, Roman Reigns,  The Rock, CM Punk, Logan Paul,
क्या रोमन रेंस WWE Royal Rumble 2025 विजेता बनेंगे? (Photo: WWE.com)

Superstars Becoming Royal Rumble Winner Fans Happy And Angry: WWE इस साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 1 फरवरी (भारत में 2 फरवरी) को कराने वाली है। इस इवेंट के आयोजन में अभी काफी समय है लेकिन फैंस ने Royal Rumble विजेता को लेकर अटकलें लगाना शुरू कर दिया है। कई बड़े सुपरस्टार्स Royal Rumble विजेता बनने के दावेदार हैं। वहीं, कुछ रेसलर्स ऐसे भी हैं जिनका यह मैच जीतना फैंस को शायद पसंद नहीं आएगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके Royal Rumble विजेता बनने पर फैंस को खुशी होगी और 2 जिनके जीतने पर गुस्सा फूट सकता है।

Ad

2- लोगन पॉल का WWE Royal Rumble 2025 विजेता बनना किसी को शायद ही पसंद आएगा

Ad

लोगन पॉल SummerSlam 2024 के बाद से ही WWE टीवी से गायब हैं। लोगन की इस हफ्ते Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए आखिरकार टीवी पर वापसी होने वाली है। इस बात की काफी संभावना है कि पॉल इस साल भी मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट कर सकते हैं।

पूर्व यूएस चैंपियन बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर होने के साथ-साथ बेहतरीन हील भी हैं। बता दें, अधिकतर फैंस लोगन पॉल को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। यही कारण है कि लोगन इस साल Royal Rumble मैच जीत जाते हैं तो इससे फैंस का गुस्सा फूट सकता है।

2- सीएम पंक के WWE Royal Rumble विजेता बनने से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा

Ad

सीएम पंक अपने करियर में आज तक Royal Rumble विजेता बन नहीं पाए। सीएम के साथ-साथ कई फैंस को भी इस चीज का मलाल है। बता दें, पंक पिछले साल Royal Rumble मैच जीतने के काफी करीब आ गए थे लेकिन कोडी रोड्स ने उन्हें अंत में एलिमिनेट करके लगातार दूसरी बार यह मुकाबला जीत लिया था।

संभव है कि सीएम पंक इस साल एक बार फिर Royal Rumble विजेता बनने के इरादे से मैच में उतर सकते हैं। अगर पंक यह मुकाबला जीतते हुए इतिहास रच देते हैं तो यह बात तो पक्की है कि इससे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यही नहीं, Royal Rumble विनर बनने की वजह से सीएम के पास अपने करियर में पहली बार WrestleMania को मेन इवेंट करने का मौका आ जाएगा।

1- द रॉक की WWE Royal Rumble मैच में जीत फैंस को शायद पसंद नहीं आएगी

Ad

द रॉक इस हफ्ते Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए WWE में वापसी करने वाले हैं। इस वजह से रॉक के सालों बाद मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। देखा जाए तो फाइनल बॉस मुकाबले में हिस्सा लेते हैं तो दूसरे सुपरस्टार्स के लिए उन्हें विजेता बनने से रोक पाना काफी मुश्किल होगा।

हालांकि, फैंस द रॉक को यह मैच जीतते हुए देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि रॉक से ज्यादा दूसरे रेसलर्स यह मैच जीतना डिजर्व करते हैं। यही नहीं, उन्होंने फाइनल बॉस कैरेक्टर में आकर फैंस को उनसे नफरत करने पर मजबूर कर दिया है।

1- रोमन रेंस का WWE Royal Rumble विजेता बनना फैंस को पसंद आएगा

Ad

रोमन रेंस SummerSlam 2024 में वापसी के बाद से ही बेबीफेस के रूप में फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं। देखा जाए तो रोमन मौजूदा समय में वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर से दूर हैं। यही कारण है कि रेंस WrestleMania में टाइटल मैच पाने के लिए इस साल मेंस Royal Rumble मैच में उतर सकते हैं।

टॉप बेबीफेस होने की वजह से रेंस को मुकाबले में फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल सकता है। यही नहीं, असली ट्राइबल चीफ के Royal Rumble विजेता बनने के बाद क्राउड उन्हें चीयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर कर सकते हैं। हालांकि, एक दशक पहले परिस्थिति इसके ठीक विपरीत थी। बता दें, रोमन रेंस के 2015 में Royal Rumble विजेता बनने के बाद फैंस ने उन्हें बू करना शुरू कर दिया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications