ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं । दो दशकों से भी ज्यादा समय से लैसनर का दबदबा अभी तक बना हुआ है। 2002 से अपने डेब्यू के बाद लैसनर को कुछ बहुत ही शानदार स्टोरीलाइन्स में द अंडरटेकर (The Undertaker), गोल्डबर्ग (Goldberg) और कर्ट एंगल (Kurt Angle) जैसे कई दिग्गजों के साथ देखा गया। 2004 में WWE छोड़ने के बाद लैसनर ने UFC की तरफ अपना रुख किया और वहां भी अपने काम से सभी को प्रभावित कर UFC हैवीवेट चैंपियन बने। 2012 में वापसी के बाद लैसनर ने नई जनरेशन के बहुत से सुपरस्टार्स जैसे रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस के साथ बेहतरीन काम कर उन्हें आगे बढ़ाया वहीं कुछ सुपरस्टार्स जैसे एजे स्टाइल्स और फिन बैलर का साइज छोटा होने के बावजूद भी लैसनर के साथ अच्छे मैच देखने मिले।इतने बड़े सुपरस्टार होने के कारण लैसनर रिंग में अपने विरोधियों के साथ काम करने या न करने की इच्छा बता सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 सुपरस्टार्स जिनके साथ लैसनर ने काम करने की इच्छा जताई और 2 सुपरस्टार्स जिनके साथ काम करने से लैसनर ने साफ मना कर दिया, के बारे में जानेंगे।#1 - जिनके साथ काम नहीं करना चाहते : पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महलWWE UK@WWEUK.@BrockLesnar & @HeymanHustle had a message for @JinderMahal on #RAW. Here's what they had to say about a potential #SurvivorSeries match!241131.@BrockLesnar & @HeymanHustle had a message for @JinderMahal on #RAW. Here's what they had to say about a potential #SurvivorSeries match! https://t.co/fchPv3UMWV2017 में जिंदर महल को इंडिया टूर के पहले कंपनी ने बहुत ही बड़ा पुश दिया और Backlash में रैंडी ऑर्टन को हराकर वे WWE चैंपियन बने। इस दौरान महल ने कई दिग्गज सुपरस्टार्स जैसे रैंडी ऑर्टन नाकामुरा को हराया।Survivour Series में चैंपियन Vs चैंपियन मुकाबले में महल का सामना लैसनर से होना था। कंपनी के महल vs लैसनर के मैच के बड़े प्रचार के बावजूद पे-पर-व्यू के थोड़े दिन पहले ही Smackdown में एजे स्टाइल्स ने महल को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती। कंपनी के इस फैसले को लेकर डेव मेल्टजर ने बताया था कि ब्रॉक लैसनर जिंदर महल के साथ काम नहीं करना चाहते थे।#1 - जिनके साथ काम करने की मांग की : पूर्व टैग टीम चैंपियन आर ट्रुथजनवरी 2020 में आर ट्रुथ और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ सैगमेंट WWE के इतिहास के सबसे मजेदार सैगमेंट्स में से एक था। ब्रॉक लैसनर के WWE चैंपियन होने के बावजूद भी उन्होंने खुद को नंबर 1 पर एंट्री की घोषणा की जिसके तुरंत बाद आर ट्रुथ ने इस सैगमेंट में दखल दिया। उन्होंने पॉल हेमन को मैच से एलिमिनेट करने का जिक्र किया। पॉल हेमन के बताने के बाद कि मैच में वे नहीं लैसनर एंट्री करेंगे तुरंत ही उन्होंने बेहद मज़ाकिया मोमेंट में खुद को मैच से बाहर कर लिया जिसके बाद बीस्ट इन कार्नेट को हंसी आ गई और वो कैमरे से दूर हो गए। इस अनस्क्रिप्टेड कॉमेडी सैगमेंट में लैसनर को यह नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला था । इस सैगमेंट के बारे में आर ट्रुथ ने इंटरव्यू में बताया था कि यह खुद ब्रॉक का आइडिया था और वो मेरे साथ काम करना चाहते थे।#2 - जिनके साथ काम नहीं करना चाहते : पूर्व टैग टीम चैंपियन रिडलरिडल ने लगातार ब्रॉक लैसनर के साथ काम करने की इच्छा जताई है लेकिन लैसनर ने उनके साथ काम करने से साफ साफ मना कर दिया था। Royal Rumble 2020 के दौरान रिडल ने निराश होते हुए कहा कि अब उन्हें नहीं लगता कि लैसनर उनके साथ कभी काम करेंगे। हालांकि इस साल दोनों सुपरस्टार्स को Elimination Chamber के दौरान रिंग शेयर करते हुए देखा गया, जहां लैसनर ने आसानी से रिडल को F5 देते हुए एलिमिनेट कर दिया। #1 - जिनके साथ काम करने की मांग की : फिन बैलरफिन बैलर WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे लेकिन चोटिल होने के कारण बैलर को 24 घंटे के अंदर ही चैंपियनशिप छोड़नी पड़ गई थी । वहीं ब्रॉक लैसनर 600 से भी ज्यादा दिन तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे थे। 2018 में Wrestling Observer के डेव मेल्टजर ने बताया था कि लैसनर ने फिन बैलर के साथ काम करने की इच्छा जताई थी और इसी वजह से दोनों सुपरस्टार्स के बीच Royal Rumble 2019 में मैच हुआ था। ब्रॉन स्ट्रोमैन को अजीबोगरीब तरीके से इस मैच से हटाया गया था और अंत में लैसनर ने बैलर को किमुरा लॉक देते हुए धराशाई किया था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।