इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का शानदार एपिसोड देखने को मिला है। इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए यह संकेत देने की कोशिश की गई कि यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) Fastlane 2021 पीपीवी में डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आ सकते हैं। आपको याद दिला दें, Elimination Chamber पीपीवी में भी रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया था।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: WrestleMania 37 में कौन करेगा WWE चैंपियन के रूप में एंट्री, ब्रॉक लैसनर की वापसी पर अपडेट
इसके अलावा बियांका ब्लेयर ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स को अपना WrestleMania प्रतिदंद्वी चुन लिया है। यह देखना रोचक होगा कि आने वाले हफ्तों में इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड किस प्रकार आगे बढ़ने वाला है। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने इस हफ्ते WWE SmackDown में निराश किया और 3 जो प्रभावित करने में कामयाब रहे।
1- रोमन रेंस ने WWE SmackDown में प्रभावित किया
इस हफ्ते SmackDown के ओपनिंग सैगमेंट में दिए गए प्रोमो में रोमन रेंस ने Elimination Chamber में अपने टाइटल रिटेन करने को परफेक्ट बताया, हालांकि, ट्राइबल चीफ ऐज द्वारा उन्हें स्पीयर दिए जाने से बिलकुल भी खुश नहीं थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन इस हफ्ते माइक पर शानदार दिखे और इसी सैगमेंट के दौरान डेनियल ब्रायन ने उन्हें Fastlane में मैच के लिए चैलेंज कर दिया।
ये भी पढ़ें: WWE Raw की ओर से WrestleMania 37 का संभावित मैच कार्ड
इसके बाद शो के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन vs जे उसो का मैच देखने को मिला और यह मैच डबल काउंट में समाप्त हुआ। इसके बाद ट्राइबल चीफ ने ब्रायन पर बुरी तरह हमला कर दिया और रोमन इस हफ्ते भले ही किसी मैच का हिस्सा नही थे लेकिन इसके बावजूद पूरे शो के दौरान उनका दबदबा देखने को मिला।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।