WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया (WrestleMania) के आयोजन में 2 महीने से भी कम समय रह गए हैं और WWE इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए बड़े कदम उठाने जा रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि SmackDown (स्मैकडाउन) इस वक्त WWE का नंबर वन शो बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: WWE Fastlane 2019 के विनर्स आज कहां हैं
हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में Raw के शो में सुधार देखने को मिला है। संभव है कि आने वाले हफ्तों में रेड ब्रांड में पार्ट टाइम सुपरस्टार्स की वापसी कराकर इस शो को रोमांचक बनाया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम Raw की ओर से WrestleMania 37 के संभावित मैच कार्ड की बात करने वाले हैं।
7- द मिज & जॉन मॉरिसन vs डैमियन प्रीस्ट & बैड बनी (WrestleMania 37)
इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि बैड बनी WrestleMania 37 में टैग टीम मैच में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि बैड बनी, डैमियन प्रीस्ट के साथ टीम बनाकर द मिज और जॉन मॉरिसन की टीम का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE लैजेंड्स जिन्हें रोमन रेंस रिटायर होने से पहले हरा सकते हैं
द मिज भले ही वर्तमान WWE चैंपियन हैं लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो वह शोज ऑफ शोज से पहले ही अपना टाइटल गंवा सकते हैं। संभव है कि चैंपियनशिप हारने के बाद मिज, बैड बनी के साथ दोबारा फ्यूड शुरू करते हुए WrestleMania में मैच की नींव बो सकते हैं।
6- रिडल vs कीथ ली vs शेमस vs मुस्तफा अली (WWE यूएस चैंपियनशिप)
रिडल Elimination Chamber में नए यूएस चैंपियन बने थे और ऐसा लग रहा है कि WrestleMania 37 में वह मल्टी-मैन मैच में अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं। अगर कीथ ली समय पर वापसी कर लेते हैं तो वह रिडल के साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं।
इसके अलावा शेमस भी शोज ऑफ शोज से पहले ड्रू मैकइंटायर से फ्यूड खत्म करते हुए यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल हो सकते हैं और मुस्तफा अली को इस फ्यूड में शामिल करते हुए शोज ऑफ शोज में मल्टी-मैन मैच कराया जा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।