पिछले एक दशक में शायद ही कोई ऐसा WWE सुपरस्टार होगा जिसे वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) जितना पुश दिया गया हो। आपको बता दें, द बिग डॉग के WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही उन्हें जॉन सीना के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाने लगा था। हालांकि, रोमन रेंस के लिए यह जिम्मेदारी संभालने के लायक होने के पहले ही उन्हें पुश देते हुए टॉप पर पहुंचा दिया गया।
ये भी पढ़ें: 5 रेसलर्स जो जंगली जानवरों का सामना कर चुके हैं
यही कारण है कि फैंस रोमन को पुश मिलते हुए देखकर बिलकुल भी खुश नहीं थे और वे रोमन को हील टर्न कराने की मांग कर रहे थे। हालांकि, ट्राइबल चीफ के हील टर्न लेने के लिए फैंस को काफी लंबा समय इंतजार करना पड़ा। आपको बता दें, रोमन अपने करियर में पहले ही कई लैजेंड्स का सामना कर चुके हैं और अभी भी कई ऐसे लैजेंड्स हैं जिन्हें रोमन को हराना अभी बाकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 लैजेंड्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें रोमन रिटायर होने के पहले हरा सकते हैं।
5- WWE लैजेंड क्रिश्चियन को हरा सकते हैं रोमन रेंस
क्रिश्चियन ने हाल ही में Royal Rumble मैच में एंट्री करते हुए सभी को चौंका दिया था और अब जबकि, उनके अच्छे दोस्त ऐज, रोमन रेंस के साथ फ्यूड में आ चुके हैं, क्रिश्चियन इस फ्यूड में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐज WrestleMania 37 में रोमन रेंस का सामना करते हुए नजर आएंगे और संभावना है कि शोज ऑफ शोज से पहले रोमन, क्रिश्चियन का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बिग शो के कंपनी छोड़ने का कारण, कई और सुपरस्टार्स छोड़ सकते हैं WWE
संभव है कि इस मैच के दौरान ट्राइबल चीफ, क्रिश्चियन पर बुरी तरह हमला करते हुए उन्हें आसानी से हरा देंगे और इस वजह से उन्हें हील सुपरस्टार के रूप में फैंस से काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। इस प्रकार WrestleMania 37 में होने जा रहे रोमन रेंस vs ऐज के मैच से पहले फैंस के मन में उत्सुकता काफी बढ़ जाएगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।