WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस संस्करण में हम उन कारणों का खुलासा करेंगे क्यों WWE के भीमकाय सुपरस्टार बिग शो (Big Show) ने AEW में जाने का फैसला किया। इसके अलावा कई और WWE सुपरस्टार्स के कंपनी में भविष्य को लेकर जानकारी सामने आ रही है और खबर है कि कई और सुपरस्टार्स कंपनी छोड़ने का फैसला कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो काफी लंबे वक्त से टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं
यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग शो का AEW ज्वाइन करना काफी हैरान करने वाला फैसला है और ऐसा लग रहा था कि बिग शो रिटायर होने तक WWE का हिस्सा रहेंगे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि बिग शो ने अपने करियर को लेकर कुछ अलग ही प्लान बना रखा है। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।
5- विंस मैकमैहन का पूर्व WWE विमेंस चैंपियन स्टेसी कार्टर को रिलीज करने का कारण
जिम रॉस ने हाल ही में खुलासा किया कि क्यों स्टेसी कार्टर को WWE से रिलीज कर दिया गया था। जिम के अनुसार, स्टेसी क्रिएटिव टीम के बीच उतनी लोकप्रिय नहीं थी इसलिए उन्हें बेहतर बुकिंग नहीं मिलती थी। आपको बता दें, स्टेसी कार्टर, जैरी लॉलर की पूर्व पत्नी है इसलिए जब स्टेसी को साल 2001 में रिलीज किया गया तो जैरी लॉलर ने भी कंपनी छोड़ने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें: SmackDown की ओर से WWE WrestleMania 37 का संभावित मैच कार्ड
इसके अलावा जिम रॉस ने यह भी साफ कर दिया कि स्टेसी कार्टर को रिलीज करने का फैसला विंस मैकमैहन का था और अगर यह उनके हाथ में होता तो वह कभी भी स्टेसी को WWE से जाने नहीं देते। इसी दौरान जिम ने स्टेसी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें दूसरे विमेंस रेसलर्स से ज्यादा रेसलिंग की समझ थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।