वर्तमान समय में WWE सुपरस्टार्स का शेड्यूल उतना व्यस्त नहीं है लेकिन नॉर्मल दिनों में सुपरस्टार्स को साल भर में करीब 300 दिन ट्रेवल करना पड़ता है और उन्हें ब्रेक लेने का काफी कम मौका मिलता है। आपको बता दें, अकसर सुपरस्टार्स ब्रेक तभी लेते हैं जब उन्हें अपनी इंजरी ठीक करनी होती हो या फिर वे लगातार ट्रेवल और रेसलिंग करने से परेशान हो गए हो।
ये भी पढ़ें: SmackDown की ओर से WWE WrestleMania 37 का संभावित मैच कार्ड
हालांकि, सुपरस्टार्स को जरूरत पड़ने पर ब्रेक लेने का हक है लेकिन आपको बता दें, वर्तमान रोस्टर में ऐसे कई सुपरस्टार्स जो लंबे समय से टेलीविजन पर इसलिए नहीं दिखाई दिए हैं क्योंकि WWE के पास उनके लिए कोई प्लान मौजूद नहीं है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE टेलीविजन पर दिखे लंबा वक्त बीत चुका है।
5- WWE सुपरस्टार आइवार
WWE सुपरस्टार और वाइकिंग रेडर्स के मेंबर आइवार आखिरी बार सितंबर 2020 में Raw के एक एपिसोड के दौरान कम्पीट करते हुए नजर आए थे। आपको बता दें, Raw के इस एपिसोड के दौरान हुए मैच में सुसाइड डाइव देने की वजह से आइवर इंजरी का शिकार हो गए थे। हालांकि, सर्जरी के जरिए आइवार की नैक इंजरी ठीक हो चुकी है और वह अपनी इन-रिंग वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE ने स्क्रिप्टेड सैगमेंट्स के जरिए फैंस को बेवकूफ बनाया था
आपको बता दें, आइवर अपने ब्रेक पर होने का भरपूर लाभ उठा रहे हैं और इस वक्त वह अपनी पत्नी साराह लोगन और अपने बच्चे के साथ समय बिता रहे हैं। आपको बता दें, आइवर के पार्टनर एरिक इस वक्त रेड ब्रांड का हिस्सा हैं इसलिए आइवर भी वापसी करते हुए अपने पार्टनर को ज्वाइन कर सकते हैं। अगर आइवर WrestleMania सीजन के दौरान वापसी करते हैं तो अपने पार्टनर के साथ मिलकर हर्ट बिजनेस को टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।