WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया (WrestleMania) के आयोजन में केवल 7 हफ्ते रह गए हैं और कंपनी इस पीपीवी के लिए मैच कार्ड तैयार करने में व्यस्त है। आपको बता दें, पिछला कुछ समय WWE के लिए काफी कठिन रहा है और इस दौरान स्मैकडाउन (SmackDown) WWE का नंबर 1 शो बनकर उभरा है़।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE ने स्क्रिप्टेड सैगमेंट्स के जरिए फैंस को बेवकूफ बनाया थाआपको बता दें, SmackDown की ओर से WrestleMania 37 के लिए रोमन रेंस vs ऐज के मैच की पहले ही घोषणा की जा चुकी है। ब्लू ब्रांड की ओर से शोज ऑफ शोज के लिए अभी काफी सारे मैचों की घोषणा होना है और इस आर्टिकल में हम SmackDown की ओर से WrestleMania 37 के संभावित मैच कार्ड का जिक्र करने वाले हैं।6- WrestleMania 37 में बियांका ब्लेयर vs साशा बैंक्स (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)I got you stuck off the realnessWe be the infamous, you heard of us. pic.twitter.com/52qhxMZBfG— Mercedes Varnado (@SashaBanksWWE) February 22, 2021हालांकि, अभी तक इस मैच की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इस मैच के WrestleMania 37 में होने की संभावना काफी ज्यादा है़। वैसे भी, विमेंस Royal Rumble मैच में जीतने के बाद से ही बियांका ब्लेयर, साशा बैंक्स के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा रही हैं।हालांकि, अभी तक ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे से दोस्त की तरह पेश आती हुई नजर आई है लेकिन जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो सकती है। संभव है कि इस फ्यूड के दौरान साशा बैंक्स हील टर्न ले सकती है और शोज ऑफ शोज में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शानदार मैच देखने को मिल सकता है।5- सैमी जेन vs शिंस्के नाकामुराThere aren't enough adjectives in the dictionary to describe just how INCREDIBLE this #NXTTakeOver match was between @SamiZayn & @ShinsukeN! #WWENetwork pic.twitter.com/8cfBis5LGl— WWE Network (@WWENetwork) June 6, 2018SmackDown में अधिकतर सुपरस्टार्स किसी-न-किसी फ्यूड में व्यस्त हैं लेकिन सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा दो ऐसे WWE सुपरस्टार्स जो इस वक्त किसी खास फ्यूड का हिस्सा नही हैं। यही कारण है कि WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू कराते हुए WrestleMania में मैच करा सकती है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE WrestleMania से पहले गलत सुपरस्टार्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतासैमी जेन जैसे एंटरटेनिंग सुपरस्टार को WrestleMania के मैच कार्ड से बाहर नहीं रखा जा सकता। वहीं, शिंस्के नाकामुरा भी फैंस के लोकप्रिय सुपरस्टार हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच शानदार साबित हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।