रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) WWE के लिए साल का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। आपको बता दें, WWE चैंपियनशिप मैच शोज ऑफ शोज के सबसे बड़े मैचों में से एक होता है। आपको बता दें, WrestleMania के इतिहास में कई महान वर्ल्ड चैंपियंस और चैलेंजर्स देखने को मिल चुके हैं। हालांकि, कुछ मौके ऐसे भी देखने को मिल चुके हैं जब WWE ने WrestleMania से ठीक पहले गलत सुपरस्टार को WWE चैंपियन बना दिया था।
कंपनी के ऐसा कदम उठाने के पीछे कई वजह हो सकती है और कई बार कंपनी ने इसलिए भी गलत सुपरस्टार को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का फैसला किया था क्योंकि वे शोज ऑफ शोज से WWE प्रोग्रामिंग को रोमांचक बनाना चाहते थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब WrestleMania से पहले गलत सुपरस्टार ने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी।
5- गोल्डबर्ग ने WrestleMania 33 से पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती
गोल्डबर्ग ने साल 2016 में WWE में वापसी करते हुए ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड की शुरुआत की और Survivor Series में लैसनर को कुछ ही सेकेंड्स के अंदर हराने के बाद भी गोल्डबर्ग ने उनके साथ अपना फ्यूड जारी रखा था और WrestleMania 33 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला होना था। इस मुकाबले से पहले गोल्डबर्ग Fastlane पीपीवी में केविन ओवेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बड़ा मैच जीतने से इनकार कर दिया था
हालांकि, क्रिस जैरिको की माने तो पिछले प्लान के मुताबिक वह WrestleMania 33 में केविन ओवेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले थे और इसके बाद वह अगले पीपीवी में लैसनर के हाथों अपना टाइटल हारने वाले थे। देखा जाए तो यह ज्यादा बेहतर ऑप्शन था और शोज ऑफ शोज में हुए लैसनर vs गोल्डबर्ग के मैच में यूनिवर्सल टाइटल को शामिल करने की कोई जरूरत नहीं थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- द रॉक WrestleMania 29 से पहले WWE चैंपियन बने
वित्तीय दृष्टिकोण से देखा जाए तो WrestleMania 29 से पहले द रॉक के WWE चैंपियन बनने की वजह से कंपनी को काफी फायदा हुआ था। आपको बता दें, द रॉक के चैंपियन बनने की वजह से शोज ऑफ शोज के लिए करीब 10 लाख लोगों ने सबक्रिप्शन ली थी। हालांकि, क्रिएटिव प्वाइंट ऑफ व्यू से देखा जाए तो द रॉक को चैंपियन बनाकर सीएम पंक की 434 दिनों की स्ट्रीक नहीं तोड़नी चाहिए थी।
पंक ने बाद में खुलासा किया था कि उन्होंने WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट मैच कराने का आईडिया दिया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि रॉक की वजह से पंक का WrestleMania में वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करने का सपना अधूरा रह गया था।
3- साइको सिड ने WrestleMania 13 से पहले WWE चैंपियनशिप जीती
साइको सिड दो बार WrestleMania को मेन इवेंट कर चुके हैं और आपको बता दें, सिड Raw के एपिसोड के दौरान स्टोन कोल्ड की मदद से ब्रेट हार्ट को हराकर WWE चैंपियन बने थे। यह एक स्टील केज मैच था और इस मैच को जीतकर उन्होंने एक चैंपियन के रूप में WrestleMania में एंट्री की थी।
इसके बाद सिड ने शोज ऑफ शोज के मेन इवेंट में द अंडरटेकर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। आपको बता दें, यह काफी साधारण मैच था और इस मैच में डैडमैन, सिड को हराने में कामयाब रहे थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी ने WrestleMania से पहले सिड को चैंपियन बनाकर बहुत बड़ी गलती कर दी थी।
2- द मिज WrestleMania 37 से पहले WWE चैंपियन बने
द मिज WWE Elimination Chamber 2021 में बॉबी लैश्ले की मदद से अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए ड्रू मैकइंटायर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, द मिज अगले हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं।
इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि द मिज WrestleMania 37 में WWE चैंपियन के रूप में एंट्री करेंगे या नहीं और ऐसा लग रहा है कि द मिज जल्द ही बॉबी लैश्ले के हाथों अपना WWE टाइटल हार सकते हैं।
1- गोल्डबर्ग WrestleMania 36 से पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने
पिछले साल रोड टू WrestleMania के दौरान गोल्डबर्ग ने द फीन्ड को चैलेंज करते करते हुए यूूूनिवर्सल चैैंपियनशिप पिक्चर मेंं एंट्री की थी। आपको बता दें, उस वक्त द फीन्ड कोएक डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया था और उस वक्त तक कोई भी सुपरस्टार उन्हें हरा नहीं पाया था।
हालांकि, गोल्डबर्ग के द फीन्ड के साथ फ्यूड में आने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का Super ShowDown में मुकाबला हुआ और इस मैच में गोल्डबर्ग, द फीन्ड को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने गोल्डबर्ग को चैंपियन बनाने के लिए द फीन्ड के मोमेंटम के साथ खिलवाड़ किया था और गोल्डबर्ग चैंपियन बनना डिजर्व नहीं करते थे।